नए प्रशासक ने आते ही छह लोगों को नोटिस थमाए
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में धुलेंडी पर भस्मारती के दौरान लगी आग के मामले में मंदिर समिति ने छह लोगों को नोटिस जारी किया है। इसमें दो सहायक प्रशासक सहित गर्भगृह प्रभारी और सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।
धुलेंडी पर हुए अग्निकांड मामले में कलेक्टर नीरजकुमार सिंह द्वारा तीन सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच कमेटी गठित की गई थी। गुरुवार शाम को कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने सबसे पहली कार्रवाई प्रशासक संदीप सोनी पर की। उन्हें हटाने का आदेश देर रात को ही जारी कर दिया गया। उनके स्थान पर जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा को मंदिर का प्रशासक बनाया गया।
शुक्रवार सुबह मीणा ने मंदिर पहुंचकर प्रशासनिक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उनके साथ एडीएम अनुकूल जैन भी थे। पद संभालने के साथ उन्होंने छह लोगों को नोटिस जारी कर अग्रिकांड के मामले में उनकी भूमिका पर जबाव मांगा है। यह नोटिस घटना के वक्त गर्भगृह प्रभारी, दो सहायक प्रशासक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को थमाए हैं।
पुजारियों पर भी होगी कार्रवाई, अंतिम रिपोर्ट का इंतजार
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में महाकाल मंदिर के कुछ पुजारी भी गुलाल उड़ाने और यजमानों की मदद से गुलाल अंदर ले जाने के दोषी पाय गये हैं। हालांकि अभी इन्हें नोटिस भी नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही इन कार्रवाई के बारे में तय होगा। मजिस्ट्रीय जांच जिला पंचायत सीईओ (अब मंदिर प्रशासक भी) मृणाल मीणा व एडीएम अनुकूल जैन कर रहे हैं। मामले में घायलों के बयान के बाद अंतिम जांच रिपोर्ट सामने आयेगी।
और भी लोगों पर होगी कार्रवाई
फिलहाल अंतरिम जांच रिपोर्ट के आधार पर मंदिर समिति का जो भी अधिकारी-कर्मचारी वहां ड्यूटी पर तैनात था उन लोगों को नोटिस दिये गये हैं। अंतिम रिपोर्ट आने पर अन्य लोग भी कार्रवाई की घेरे में आयेंगे। – मृणाल मीणा, प्रशासक महाकाल मंदिर समिति