सैफी मोहल्ला में कमरे से मिली भाई-बहन की लाश

हाथ की काटी थी नसें, मौके पर सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिलीं

उज्जैन, अग्निपथ। सैफी मोहल्ला में बीती शाम को उसे वक्त हडक़ंप मच गया जब एक मकान के कमरे में भाई बहन की लाश पड़ी होना सामने आई। पुलिस मौके पर पहुंची दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी। उनके पास से सल्फास की गोलियां भी मिली है। मामला संदेहास्पद लग रहा है। मौके पर एफएसएल और फिंगर प्रिंट टीम भी जांच के लिए पहुंच गई थी।

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के सैफी मोहल्ला में देर शाम एक मकान के कमरे में युवक युवती की लाश मिलने की खबर पर सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई नरेंद्र सिंह परिहार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। प्रारंभिक जांच के सामने आया कि मृतक ताहिर पिता सादिक हुसैन बादशाह और उसकी बहन जेहरा है। दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी, उनके पास से सल्फास की गोलियां भी बरामद हुई।

वहीं एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि पिताजी आपने हमारा ध्यान नहीं रखा चंद लाइनों का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। आसपास के लोगों से पता करने पर सामने आया कि पिता कुवैत में रहते हैं मां अलग रहती है। ताहिर बोहरा समाज के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। घटनास्थल पर जांच में हाथ की नस कटी होने और खून दिखाई नहीं देने पर मामला संदेहास्पद हो गया। जांच के लिए एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम पहुंच गई थी।

सैफी मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखे जा रहे थे। टी आई परिहार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है दोनों भाई बहनों के शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंच गए हैं। मृतक भाई बहन की मां से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के समय वह नमाज पढऩे के लिए मस्जिद गई हुई थी।

Next Post

निगम आयुक्त शिप्रा के पानी को चेक करने टीम के साथ पहुंचे

Fri Mar 29 , 2024
पारदर्शी बॉटल में कीड़े देखने के बाद अधीनस्थों पर भडक़े उज्जैन, अग्निपथ। हाल ही में शिप्रा नदी के रामघाट से छोटे पुल तक सभी घाटों पर मछलियां दूषित पानी के कारण मर गई थीं। पानी इतना दूषित और कीड़े युक्त हो चुका है कि इसमें स्नान, आचमन से श्रद्धालुओं को […]