उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड विक्रम विश्वविद्यालय के सरोवर से शुक्रवार को एक युवक की तलाश बरामद की गई है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। सरोवर में शव दिखाई देने की सूचना पर माधवनगर थाना पुलिस पहुंची थी।
पुलिस ने बताया कि विक्रम सरोवर में शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर उसे बाहर निकालने के लिये एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। लाश बाहर निकालने पर सामने आया कि 4-5 दिन पुरानी है। सरोवर के जंतुओं ने उसके शरीर को नोंच लिया है। मृतक 45 वर्ष के लगभग का होकर हरे रंग की टीर्शट और नीली जींस पहने हुए था। जिसके पास से शिनाख्त का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ।
शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। आसपास के जिलों और ग्रामीण थानों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी मांगी गई है। पुलिस के अनुसार शनिवार तक शिनाख्त नहीं हुई तो मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया जाएगा।
दुर्घटना में पांच बच्चों के पिता की मौत
तराना तहसील के ग्राम मेरगढ़ में रहने वाला कमल पिता मांगीलाल घावरी (45) बीती शाम बाइक पर सवार होकर रूपाखेड़ी जा रहा था। रास्ते में उसे तेजगति से आये अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचती उससे पहले कमल की मौत हो चुकी थी। मौके पर शिनाख्त के प्रयास करने पर भीड़ में एक ग्रामीण ने उसकी पहचान कर ली। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कमल मजदूरी करता था और बाजार से सामान लाने का बोलकर निकला था। वह पांच बच्चों का पिता था।
नव विवाहिता की संदिग्ध मौत
चिंतामन गणेश थाना क्षेत्र के ग्राम रमजान खेड़ी में रहने वाली शिवानी पति देवकरण (22) की बीती शाम अचानक तबीयत बिगडऩे पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद शिवानी की मौत हो गई। आशंका जताई गई है कि शिवानी को दिल का दौरा पड़ा था। उसने परिजनों को घबराहट होने की शिकायत की थी और बेहोश हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। शिवानी का सालभर पहले विवाह हुआ था। पति खेती किसानी करता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।