रंगपंचमी: महाकाल मंदिर में विशेष सतर्कता, बिना चैकिंग कोई अंदर नहीं जायेगा; प्रतीकात्मक होली मनेगी

मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी को तैनात किया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर मेंधुलेंडी पर हुए अग्निकांड के बाद रंगपंचमी पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। दर्शनार्थियों को बिना चैकिंग अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सभी गेट पर तगड़ी चैकिंग की जा रही है। शनिवार को मंदिर परिक्षेत्र में कार्यपालक दंडाधिकारियों की ड्यूटी भी कलेक्टर ने लगाई है।

कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बताया कि रंगपपंचमी पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस कारण मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था उद्देश्य से कार्यपालक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।

प्रतीकात्मक रंगपंचमी मनेगी मंदिर में

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन होली पर हुई आगजनी की घटना के बाद रंगपंचमी के लिए कड़े निर्देश जारी किए है। मंदिर में रंगपंचमी पर बाबा महाकाल को भस्म आरती व संध्या आरती में एक लोटा केसर युक्त जल प्रतिकात्मक रूप से अर्पित होगा। मंदिर परिसर में कोई रंग-गुलाल नही ले जा सकेगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में पारित निर्णय अनुसार प्रशासक ने आदेश जारी किए है। जिसमें 30 मार्च को रंग पंचमी पर्व के उपलक्ष्य पर परम्परा निर्वहन के लिए भस्मार्ती में एक लोटा केसर युक्त जल एवं संध्या आरती में केसर का रंग प्रतिकात्मक रूप से भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पण किया जाएगा।

उक्त केसर युक्त जल एवं केसर का रंग मंदिर की कोठार शाखा द्वारा भस्मार्ती पुजारी एवं शासकीय पुजारी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त गर्भगृह, नंदी मण्डपम, गणेश मण्डपम् कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग इत्यादि उड़ाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

दिनभर चली तगड़ी चैकिंग

धुलेंडी पर बाहरी लोगों द्वारा अंदर रासायनिक गुलाल ले जाने का मामला सामने आने पर रंगपंचमी पर मंदिर प्रशासन पहले से ही सतर्क हो गया है। शुक्रवार को सुबह से ही मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर तगड़ी चैकिंग की गई। यहां तक कि फूल-प्रसादी की डलिया में लगी पॉलीथिन भी सुरक्षाकर्मियों ने निकलवा ली। दर्शनार्थियों के पर्स आदि भी बारीकी से चैक किये गये और बड़े बेग को अंदर नहीं ले जाने दिया गया। शीघ्र दर्शन अनुमति वाले दर्शनार्थियों के टिकट भी बारीकी से तीन जगह चैक हुए।

भस्मारती से पटबंद होने तक तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

अपर कलेक्टर अनुकूल जैन ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गईं हैं। 30 मार्च को प्रात: 3 से सुबह 8 तक तहसीलदार घट्टिया प्रकाश परिहार और अपर तहसीलदार उज्जैन राधेश्याम पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई हैं।

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक एसडीएम ग्रामीण अर्थ जैन और तहसीलदार कोठी महल शेफाली जैन और दोपहर 2 से मंदिर के पट बंद होने तक डिप्टी कलेक्टर सरिता लाल और नायब तहसीलदार कोठी महल दरियाव सिंह भुर्रा की ड्यूटी लगाई गई हैं।

रंग पंचमी पर्व के लिए मंदिर समिति से जारी हुए हैं यह निर्देश

1. श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिसकर्मी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी, सेवक, मंदिर परिसर स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिर के पुजारी, सेवक व अन्य आउटसोर्स कर्मचारी, श्रद्धालु मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।

2. श्रद्धालु मंदिर में रंग-गुलाल लेकर प्रवेश न कर सके इसके लिए समस्त द्वारों पर कार्यरत निरीक्षक एवं सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं के साथ विनम्र एवं सौजन्यता पूर्वक व्यवहार रखकर, श्रद्धालुओं की सतत् जांच करने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश देनेे की व्यवस्था करेंगे।

3. श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिसकर्मी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी, सेवक, मंदिर परिसर स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिर के पुजारी, सेवक, अन्य आउटसोर्स कर्मचारी एवं श्रद्धालुओं का आपस में रंग-गुलाल लगाया जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

4. श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि एवं मंदिर परिसर स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिर के पुजारी, सेवक, अपने साथ लाए जाने वाले सामान की स्वयं जांच कराकर मंदिर में प्रवेश करेंगे।

5. मंदिर कंट्रोल रूम में कर्मचारी कैमरों के माध्यम से समस्त द्वारो एवं सम्पूर्ण मंदिर परिक्षेत्र की सतत् निगरानी रखकर देखेंगे कि मंदिर परिसर में किसी प्रकार से रंग-गुलाल व अन्य किसी विशेष उपकरण का प्रवेश व उपयोग नही हो।

6. आदेश का पालन किया जाना अनिवार्य होगा, उल्लंघन की दशा में संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए संबंधित व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी रहेंगे।

Next Post

सवारी बैठाने के नाम पर बस संचालकों द्वारा किया जा रहा आए दिन विवाद

Fri Mar 29 , 2024
यातायात थाना प्रभारी से की शिकायत देवास, अग्निपथ। सवारी बैठाने के नाम पर बस स्टेण्ड पर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। एक ऐसा ही मामला 28 मार्च, गुरूवार को देवास बस स्टेण्ड पर घटित हुई। विवाद इतना बढ गया कि बस संचालकों ने सवारी बैठाने के नाम […]