उज्जैन: पहली बार नगर निगम इंजीनियरों के थोकबंद तबादले

नगर निगम

अधीक्षण यंत्री का जिम्मा किसी को नहीं सौंपा

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम उज्जैन में हाल ही इंजीनियरों के थोकबंद ट्रांसफर हुए हैं। निगम के इतिहास में पहली बार इतनी अधिक सं या में ट्रांसफर हुए हैं। चौंकाने वाला पहलू यह है कि अधीक्षण यंत्री का जि मा इस लिस्ट में भी किसी को नहीं सौंपा गया है, जबकि अधीक्षण यंत्री की अनुशंसा के बिना कई काम कराए नहीं जा सकते।

निगमायुक्त आशीष पाठक ने निगम इंजीनियरों के ट्रांसफर किए हैं। ये ट्रांसफर 26 मार्च को लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद किए गए हैं, लेकिन इनको लेकर जनप्रतिनिधियों और पार्षदों के बीच चर्चा का माहौल है। साहिल मैदावाला को झोन अधिकारी बना दिया गया है जबकि इसी झोन की एक सडक़ को लेकर एमआईसी सदस्यों और पार्षदों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया था।

निगमायुक्त पाठक ने अब उन्हें भवन अधिकारी और झोनल अधिकारी बना दिया है। ट्रांसफर लिस्ट में उपयंत्रियों को भी अहम जिमेदारी सौंपी गई है। राजकुमार राठौर उपयंत्री और साहिल मैदावाला सहायक यंत्री हैं, लेकिन इन्हें झोनल अधिकारी का महत्वपूर्ण जि मा सौंपा गया है। शेष सभी झोनल अधिकारी कार्यपालन यंत्री हैं।

यह भी बने झोनल अधिकारी

झोन 1 मनोज राजवानी, प्रभारी सहायक यंत्री झोनल अधिकारी। साहिल मैदावाला, सहायक यंत्री झोन 2 के झोनल अधिकारी। डीएस परिहार प्रभारी सहायक यंत्री, झोन 3 के झोनल अधिकारी। राजकुमार राठौर, प्रभारी सहायक यंत्री झोन 4 के झोनल अधिकारी। राजकुमार राठौर, उपयंत्री झोन 3 के प्रभारी झोनल अधिकारी। जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक यंत्री झोन 5 के झोनल अधिकारी। दीपक शर्मा, सहायक यंत्री झोन 6 के झोनल अधिकारी। मोहित मिश्रा, उपयंत्री को विद्युत शवदाह गृह, सदावल डॉग हाउस, गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड, सीएनडी प्लांट का प्रभार सौंपा गया है।

भवन अधिकारी-निरीक्षक का प्रभार

राकेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री झोन 6 के भवन अधिकारी। जगदीश मालवीय, प्रभारी कार्यपालन यंत्री को झोन 1 और 3 के भवन अधिकारी का दायित्व। साहिल मैदावाला, सहायक यंत्री को झोन 2 का भवन अधिकारी बनाया। राजकुमार राठौर, उपयंत्री को झोन 4 के भवन अधिकारी का जि मा। दीपक शर्मा, सहायक यंत्री को झोन 5 के भवन अधिकारी का जि मा। जोशना उबनारे, उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन 1। सौ या चतुर्वेदी, उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन 2। राजेंद्रसिंह रावत, उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन 3। निशा वर्मा, उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन 4। गायत्री प्रसाद डेहरिया, उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन 5। मुकुल मेश्राम, उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन 6। संगीता पंवार, उपयंत्री को कंट्रोल रूम का प्रभार।

Next Post

रंगपंचमी पर नगरनिगम की गेर में भी खूब उड़ा रंगगुलाल

Sun Mar 31 , 2024
स्प्रिंकलर मशीन से उड़ाया रंग, गोपाल मंदिर पर ठंडाई का वितरण उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम द्वारा रंगपंचमी के अवसर पर नगर गेर का आयोजन किया गया। निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा नगर गेर का शुभारंभ ध्वज पूजन कर महाकाल मंदिर से किया गया। गेर में शहरवासी उत्साह, उमंग के साथ […]