उज्जैन, अग्निपथ। अंकपात क्षेत्र स्थित श्री राम जनार्दन मंदिर के सामने स्थित श्री गुरू बालक धाम पर रविवार की दोपहर उज्जैन के सभी अखाड़ो के संत-महंत-महामंडलेश्वर एकत्रित हुए। श्री गुरू बालकधाम के पीठाधिश्वर बालयोगी संत श्री बालकृष्णदास जी (साईलेंट बाबा) को महंतश्री के पद पर आसीन कर उनकी कंठी-चादर की विधि सम्पन्न कराई गई।
महंत श्री बालकृष्णदास जी महाराज विगत करीब एक दशक से मौन साधना कर रहे है। रविवार को श्री पंच रामानंदीय दिगंबर अनी अखाड़ा उज्जैन व श्री षट्दर्शन संत मंडल उज्जैन द्वारा महंत श्री बालकदास जी महाराज लोहालंगडी खेड़ीघाट बड़वाह के कृपापात्र शिष्य संत श्री बालकृष्णदास जी (साईलेंट बाबा) को महंताई प्रदान की गई। महंताई में उज्जैन षट्दर्शन संत मंडल के समस्त संत-महंत, महामंडलेश्वर उपस्थित रहे व समस्त संत-महंतो द्वारा संत श्री बालकृष्णदास जी (साईलेंट बाबा) गुरू महंत श्री बालकदास दास जी को चादर विधि -कंठी दी गई।
महंताई कार्यक्रम में तीनों अनी के निशान का विधिवत पूजन कर समस्त संत व महंतों को भेंट-दक्षिणा प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन से पूर्व संपूर्ण अंकपात क्षेत्र में अखाड़ो के निशान के रूप में श्री हनुमान जी महाराज का भव्य चल समारोह निकाला गया।
आयोजन में प्रमुख रूप से मौजूद थे
- रामादल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डा. रामेश्वरदास जी महाराज
- महंत श्री बालकदास जी महाराज
- महंत श्री भगवानदास जी महाराज
- महंत श्री रामचंद्रदास जी दिगंबर अखाडा
- महंत श्री दिग्विजय दास जी महाराज निर्वाणी अखाड़ा
- महंत श्री रामसेवक दास जी
- महंत श्री महेशदास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा
- महंत श्री रामेश्वरगिरी जी महाराज
- महंत श्री राजेश गुरू जी त्यागी महाराज
- महंत श्री आनंदपुरी जी महाराज
- महंत श्री काशीदास जी महाराज
- श्रीगुरू बालकधाम के पीठाधिश्वर बालकृष्णदास जी महाराज