पौराणिक फिल्मों का महोत्सव शुरू, अफ्रीकी राजदूत ने किया शुभारंभ

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आयोजित पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव (आईएफएफएएस) का शुभारंभ करते हुए अफ्रीकी देश चाड की राजदूत एच.ई. डिल्ला लुसिएन ने कहा कि सुदूर अफ्रीकी देश चाड में हिन्दी सिनेमा तथा उसका संगीत बहुत लोकप्रिय है।

वहाँ के लोग हिन्दी सिनेमा से हिन्दी सीखते और बोलते है। सिनेमा संस्कृति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। इस अवसर पर सूरीनाम के राजदूत एच.ई. अरुणकुमार हरदीन ने कहा कि सूरीनाम का भारत से ऐतिहासिक और भावनात्मक रिश्तो रहा है। दोनों ही देशों की संस्कृति और परंपराएँ बहुत ही समृद्ध और गौरवशाली रही है।

त्रिवेणी संग्रहालय के सभागार में सोमवार को महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आयोजित पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव (आईएफएफएएस) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सूरीनाम की कमर्शियल अटैची सैंडियाकोएमारी मंगरे तथा चाड के फस्र्ट सेक्रेट्री जिमटोला कोडजिनन भी मौजूद थे। स्वागत भाषण देते हुए महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने कहा कि पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय समागम भारतवर्ष के युगयुगीन गौरव व फिल्म कृतियों के माध्यम से याद करने की एक कोशिश है।

उन्होने कहा कि भारतवर्ष संभवत: दुनिया का अकेला राष्ट्र है जिसके समाज की, जीवन की, संस्कृति की, ज्ञान-विज्ञान की सबसे पुरानी परंपरा रही है और जिसने दुनिया भर में अपनी सांस्कृतिक परंपराओं की छाप छोड़ी है और दुनिया के तमाम देशों की सांस्कृतिक-सामाजिक परंपराओं को अंगीकार किया है। कार्यक्रम में निदेशक तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह, विक्रम पंचांग, भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित पुस्तक आर्ष भारत’, विक्रम स्मृति ग्रंथ व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

पहले दिन इन देशी-विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ

शुभारंभ के पश्चात पहले दिन करीब 12 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिसमें भारतीय भाषाओं में राम राज्य (1943)’, बलराम श्रीकृष्ण (1978), कवि कालिदास (1959)’, हरिशचन्द्र तारामती (1963)’, सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)’, आनंद मठ (1952)’ व भट्टी विक्रमार्क (तेलगू) और विदेशी भाषाओं में सूरीनाम की विरेन’ एवं इजराइल की ऑरचेस्ट्रा विथ द ब्रोकन इंट्रुमेंट’ सहित अन्य फिल्में है।

Next Post

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के लिए पुत्र आर्यमन पहुंचे महाकाल

Mon Apr 1 , 2024
दर्शन के बाद मीडिया से कहा -पिता की जीत से जनता की आशा जुड़ी, घायल पुजारियों से भी इंदौर में मिले उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन सिंधिया सोमवार को उज्जैन पहुंचे, यहाँ उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने कहा की मेरे पिता एक […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar