एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की 5 सिस्टर ट्यूटरों को नर्सिंग कॉलेज किया अटैच

केवल कुछ छात्राओं को पढ़ाने के लिये नर्सिंग कॉलेज में ढेर सारी सिस्टर ट्यूटर की भर्ती

उज्जैन, अग्निपथ। सीबीआई जांच के बाद अब शासकीय एएनएम ट्रेनिंग सेंटरों का सत्र जुलाई माह से शुरू करने के आदेश हो चुके हैं। इसके बावजूद सीएमएचओ उज्जैन ने 5 सिस्टर ट्यूटरों का तबादला अर्थात अटैचमेंट नर्सिंग कॉलेज में कर दिया है। सीएमएचओ का तर्क है कि तीन साल से खाली बैठी सिस्टर ट्यूटरों का तबादला इसलिये कर दिया गया है, ताकि वहां पर कुछ काम कर सकें। जबकि नर्सिंग कॉलेज में ढेर सारी सिस्टर ट्यूटर मात्र कुछ छात्राओं को पढ़ाने के लिये लगाई गई हैं।

28 मार्च को सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की पांच सिस्टर ट्यूटर कुसुमलता पूर्ति, अर्चना जयवंत, ज्ञानकुमारी पटौदी, नीतू पंवार और मीना जोधचंद का अटैचमेंट सुदामा नगर रोड स्थित नर्सिंग कॉलेज में कर दिया है। उनको तत्काल प्रभाव से यहां अपनी ड्यूटी संभालना है।

आदेश मिलने के बाद इन सिस्टर ट्यूटरों में हडक़ंप मचा हुआ है। इनमें से कुछ के पास लैब का भी चार्ज है, जहां पर कीमती सामान भी रखा हुआ है। ऐसे में इनका तबादला नर्सिंग कॉलेज में किये जाने से कोई भी खुश नहीं है। इन सिस्टर ट्यूटरों का मानना है कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का बाकी बचा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब उनका तबादला नर्सिंग कॉलेज में किया जाना न्यायसंगत नहीं है।

जुलाई से शुरू होना है नया सत्र

प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में हुए फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई विगत तीन साल से कर रही थी। उनकी जांच पूरी हो चुकी है। अब प्रदेश के सभी शासकीय एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को खोले जाने के निर्देश मिल चुके हैं। ऐसे में जुलाई माह से एएनएम कोर्स करने के लिये छात्राओं का आगमन शुरू हो जायेगा। लेकिन दो साल से खाली बैठी सिस्टर ट्यूटरों का तबादला ऐसे समय किया गया है, जब नवीन सत्र शुरू होना है और सेंटर की पूरी तैयारियां इनको ही करना है।

सामान जमाने में ही लग जायेगा समय

एएनएम ट्रेनिग सेंटर के पीछे के हिस्से का निर्माण कार्य चल रहा था। जाकि अब समाप्त हो चुका है। मात्र तीन माह बाद ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं को पढ़ाने का काम शुरू करना होगा। पूरे ट्रेनिंग सेंटर अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। यहां पर छात्राओं को लैब में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। लिहाजा लैब को भी जमाना है। ऐसे में दो साल से खाली बैठी सिस्टर ट्यूटरों से काम नहीं लिया गया और अब जब छात्राओं को पढ़ाने का समय आया है तो इनका तबादला नर्सिंग कॉलेज कर दिया गया है।

खाली बैठे थे इसलिये किया ट्रांसफर: सीएमएचओ

सीएमएचओ उज्जैन डॉ. अशोक पटेल ने बताया कि प्रशासनिक कार्यसुविधा की दृष्टि से इन पांचों सिस्टर ट्यूटरों का तबादला किया गया है। जब नया सत्र शुरू होगा तो फिर से इनको ट्रेनिंग सेंटर में वापस भेज दिया जायेगा। पांचों सिस्टर ट्यूटर खाली बैठी हुई थीं। उनसे काम लिया जायेगा। डॉ. पटेल ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर का शीघ्र निरीक्षण करेंगे।

Next Post

गौवंश वध के 6 आरोपी हिरासत में, बरामद हुई जहरीली शराब

Mon Apr 1 , 2024
कार से करते थे मांस का परिवहन, रासुका की होगी कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। गौवंश की हत्या कर मांस का परिवहन करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया तो जहरीली शराब का परिवहन करने के मामले भी सामने आ गये। गिरोह के सदस्यों से कच्ची शराब भी बरामद […]