दोना-पत्तल के कागज से भरे ट्रक में लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। उद्योगपुरी में सोमवार दोपहर खड़ा ट्रक एकाएक आग की लपटो से घिर गया। ट्रक में दोना-पत्तल बनाने का कागज भरा हुआ था। सूचना मिलने पर 2 दमकले मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

ढांचा भवन के पास उद्योगपुरी में आशीष पाटीदार दोना-पत्तल का कारोबार करते है। दोपहर को ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 1919 में दोना-पत्तल बनाने का कागज लोड किया गया था। जिसे दूसरे शहर भेजा जाना था, लेकिन एकाएक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी ट्रक पर आकर गिरी। जिसमें कागज के रोल भरे होने पर आग तेजी के साथ फैल गई।

उद्योगपुरी में खड़े ट्रक के लपटो से घिरने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 2 दमकले मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन लाखों का कागज जलने के साथ ट्रक की बॉडी पूरी तरह से जल चुकी थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक में आग लगने की जानकारी सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास से लोगों को हटाया गया और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये। ट्रक मालिक द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराने पर जांच कराई जाएगी।

Next Post

शंकरपुर में गिट्टी की खदान से मिली युवक की लाश

Mon Apr 1 , 2024
2 दिन पहले डूबा था, जीजा ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी उज्जैन, अग्निपथ। रंग पंचमी से खदान में नहाने गया युवक डूब गया था। उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवक के कपड़े खदान के पास मिले थे। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा […]
डूबा