शंकरपुर में गिट्टी की खदान से मिली युवक की लाश

डूबा

2 दिन पहले डूबा था, जीजा ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

उज्जैन, अग्निपथ। रंग पंचमी से खदान में नहाने गया युवक डूब गया था। उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवक के कपड़े खदान के पास मिले थे। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। 2 दिन बाद सोमवार को उसका शव बरामद हुआ है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शंकरपुर में रहने वाला बजरंग पिता शंकर टेकाम (30) क्षेत्र में ही नारंग सेठ की खदान पर अपनी जीजा के साथ रहता था। रंगपंचमी की दोपहर से लापता था। शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाने पर जीजा ने उसकी गुमशुदगी थाने पहुंच कर दर्ज कराई थी।

तलाश के दौरान खदान के पास उसके कपड़े मिले थे। डूबने की आशंका में 2 दिनों तक गौताखोरो से तलाश कराई गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। सोमवार सुबह कुछ लोगों ने खदान में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। लाश मिलने की खबर पर पुलिस के साथ जीजा और परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव देखकर परिजनों ने डूबे युवक की पहचान बजरंग के रूप में कर ली।

पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों ने बताया कि बजरंग का विवाह नहीं हुआ था। वह जीजा के साथ रहता था। संभवत: नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हुई। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Next Post

अजीब संयोग: पिता की पुण्यतिथि के दिन कर्मचारी नेता दिलीप चौहान का निधन

Mon Apr 1 , 2024
रात को ही सोशल मीडिया पर की थी पिता की पुण्यतिथि की पोस्ट उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव दिलीप चौहान का बीती रात हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। यह अजीब संयोग है कि जिस दिन और तिथि पर उनके पिताश्री का निधन हुआ […]