नाबालिगों के साथ मिलकर दिया था आभूषण दुकान में चोरी को अंजाम

10 घंटे महिला-पुरूष के साथ पकड़ा, 22 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। खाचरौद में आभूषण दुकान में हुई 20 लाख के आभूषण चोरी मामले में पुलिस को 10 घंटे में सफलता मिल गई। नाबालिगों के साथ योजना बनाकर महिला-पुरूष ने वारदात को अंजाम दिया था। चारों की निशानदेही पर चोरी के जेवरात बरामद कर लिये गये है। हिरासत में आये महिला-पुरूष पूर्व में वारदातों को अंजाम दे चुके थे।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 3-4 अप्रैल की रात खाचरौद के सराफा बाजार में मन्नालाल माणकलाल आभूषण दुकान का आधा शटर उचका हुआ रात्रिगश्त कर रही पुलिस को दिखाई दिया था। अंदर देखने पर सामान बिखरा हुआ था। रात में ही दुकान संचालक महेन्द्र माणकलाल निवासी नागदा का सूचना दी गई।

जिसके आने पर सामने आया कि चोरों ने 21 किलो से अधिक चांदी के आभूषण और 28 ग्राम के लगभग सोने से बने आभूषण चोरी किये है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसमें 2 नाबालिग दिखाई दिये। दोनों की पहचान के लिये पुलिस टीम बनाई गई और रवाना किया गया। 10 घंटे में दोनों नाबालिग के साथ कालू उर्फ ओमप्रकाश पिता मदनलाल बोडाना (26) निवासी ग्राम सगवाली महिदपुर रोड हाल मुकाम चेतनपुरा और कैलाशी बाई पति शंकरलाल परमार (35) निवासी चेतनपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया।

चारों की निशानदेही पर चोरी के सभी आभूषण बरामद कर लिये गये है। एसपी के अनुसार नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजकर महिला-पुरूष को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। संभावना है कि कुछ ओर वारदातों का सुराग मिल सकता है।

नाबालिगों ने टॉमी से उचकाया था शटर

पुलिस हिरासत में आने के बाद नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होने योजना बनाने के बाद रात में दुकान का शटर टॉमी से उचकाया था और अंदर प्रवेश करने के बाद 2 बोरे में आभूषण भरकर बाहर निकल गये थे। कुछ दूरी पर कालू बाइक लेकर मिला था, जिस पर बैठ नागदा चले गये थे। पुलिस के अनुसार एक नाबालिग कैलाशीबाई का बेटा है।

कुछ साल पहले कैलाशीबाई के पति का निधन हो गया था। उसके बाद वह कालू के संपर्क में आई। दोनों साथ मिलकर चोरी की वारदात करने लगे। कालू ने भी अपना ठिकाना कैलाशीबाई के घर पर बना लिया था। दोनों के अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि कैलाशीबाई पर पूर्व में चोरी और मारपीट के अपराध बिरलाग्राम, नागदा और खाचरौद में दर्ज है। कालू के खिलाफ भी 6 मामले चोरी, नकबजनी, मारपीट के होना सामने आये है।

शत-प्रतिशत बरामदगी पर टीम को इनाम

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लाखों के आभूषण चोरी होने के बाद 10 घंटे में मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम द्वारा शत-प्रतिशत माल की बरामदगी करने वाली टीम को आईजी की ओर से 20 हजार के इनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त लोहे की टॉमी, बाइक के साथ एक मोबाइल जप्त किया गया है। खुलासा करने वाली टीम में खाचरौद थाना पुलिस के साथ सायबर टीम शामिल थी।

Next Post

महाकाल अन्नक्षेत्र: भक्तों को क्षुधा शांति के साथ आध्यात्मिक तृप्ति भी मिलती है

Fri Apr 5 , 2024
श्री महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में रोज साढ़े 3 से 4 हजार से अधिक को मिलता है स्वादिष्ट भोजन उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर का नि:शुल्क महाकाल अन्नक्षेत्र इन दिनों महाकाल भक्तों की क्षुधा शांत करने के साथ ही उन्हें आध्यात्मिक तृप्ति भी प्रदान कर रहा है। नए […]
महाकाल अन्नक्षेत्र