महाकाल दर्शनार्थियों के साथ मारपीट का प्रयास, बीच बचाव करने वालों पर हमला

गिरफ्त में आया 5 लोगों को चाकू मारने वाला बदमाश, निकाला जुलूस

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात नलियाबाखल चौराहे पर चाकूबाजी करने वाला बदमाश पुलिस की हिरासत में आ गया। शनिवार दोपहर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। चाकूबाजी में 5 लोग घायल हुए थे। वहीं तनाव फैलने पर घटनास्थल और जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात करना पड़ गया था।

सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात 11.30 महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालुओं का वाहन तेजगति से आ रहे ई-रिक्शा से नालियाबाखल चौराहा पर टकरा गया था। ई-रिक्शा चालक ने श्रद्धालुओं की गाड़ी रोक मारपीट का प्रयास किया। तभी विवाद होता देख आसपास खड़े युवक ने मामला शांत कराने का प्रयास किया। ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

इस दौरान अमन पिता राजेश प्रजापति, रितिक पिता राजेन्द्र जाधव, विशाल पिता सुरेश प्रजापति, पिंटू पिता भेरूलाल और गौतम पिता राजेश सभी निवासी नलियाबाखल घायल हो गये। चाकू मारने वाला वर्ग विशेष का अमान बकरी होना सामने आने पर क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये। जिसके चलते नलियाबाखल और जिला अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती करना पड़ गई।

घायलों के बयान दर्ज कर मामले में प्राणघातक हमले की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया। रात में ही आरोपियों की तलाश में एक टीम रवाना की गई। जानकारी सामने आई कि चाकूबाजी का मुख्य आरोपी अमान बकरी नागौरी मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए महाकाल घाटी से हिरासत में ले लिया। उसके तीन अन्य साथी महाकाल क्षेत्र के रहने वाले है, जो फरार हो चुके थे। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

शनिवार दोपहर हिरासत में आये मुख्य आरोपी को पुलिस घटनास्थल तस्दीक के लिये लेकर पहुंची। जहां से उसे महाकाल घाटी लाया गया और वहीं से उसका जुलूस निकाला गया। पुलिस उसे गुदरी चौराहा, चौबीस खंबा माता मंदिर तक लेकर पहुंची। आरोपी से चाकू बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Next Post

महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Sat Apr 6 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर भक्त निवास में रूम बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी को देखते हुए शनिवार को पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई। वहीं ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी की शिकायत उज्जैन आईटी सेल के साथ सायबर हेल्प लाइन नबंर 7587624914 पर दर्ज कराने […]