उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर भक्त निवास में रूम बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी को देखते हुए शनिवार को पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई। वहीं ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी की शिकायत उज्जैन आईटी सेल के साथ सायबर हेल्प लाइन नबंर 7587624914 पर दर्ज कराने की अपील की।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि काफी समय से महाकालेश्वर भक्त निवास में ऑनलाइन रूम बुक कराने के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी होना सामने आ रहा है। गूगल पर शातिर बदमाशों ने महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से हूबहू साइड बना रखी है। जिस पर सिर्फ मोबाइल नबंर अपलोड किये गये। बाहर से आने वाला श्रद्धालु गूगल पर भक्त निवास की साइड सर्च करता है तो सबसे पहले फर्जी साइड सामने आती है। जिस पर दर्ज नबंरों पर संपर्क कर वह बदमाशों के जाल में उलझ जाता है और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर देता है। उज्जैन पहुंचने पर उसे अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास होता है। एसपी शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर समिति की महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से बनी साइड सिर्फ श्री महाकालेश्वर भक्त निवास डॉट कॉम है।
साइड के ऊपर कोई नम्बर दर्ज नहीं है। साइड खोलने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आती है। जबकि हूबहू बनी साइड पर सिर्फ नाम और नबंर अंकित है। अगर ऐसे में कोई श्रद्धालु गूगल बनी फर्जी साइड पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होता है तो वह उज्जैन आईटी सेल या फिर साबयर हेल्प लाइन पर तत्काल कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
एसपी ने अपनी एडवाइजरी में फर्जी साइड पर दर्ज नबंर 8878846675, 8435303740 और वाट्सएप नबंर 8435303740 भी जारी किया है। जिस पर संपर्क करने से बचने की बात कहीं गई है।