मंदिर कैंपस में रील बनाने से रोकने पर हाथापाई की, नागदा की दो युवतियों पर एफआईआर
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर परिसर में कुछ युवतियों ने तीन महिला सुरक्षा गार्ड्स को पीट दिया। युवतियां मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रही थीं। गार्ड ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे हाथापाई करने लगीं। मामला शनिवार का है। देर रात आरोपी युवतियों पर महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
महाकाल थाना पुलिस ने शनिवार रात गार्ड शिवानी पुष्पद की शिकायत पर मारपीट करने वाली नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान और अन्य के खिलाफ धारा 323, 294, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। एफआईआर में लिखा- शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति और संगीता चंगेसिया मंदिर की सुरक्षा संभाल रही क्रिस्टल कंपनी में गार्ड की नौकरी करती हैं। शनिवार को मंदिर में ही उनकी ड्यूटी थी। इस दौरान मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ युवतियां रील बना रही थीं। गार्ड ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे विवाद करने लगीं। देखते ही देखते चार-पांच लड़कियों-युवतियों ने तीनों महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट शुरू कर दी। पुरुष सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर आकर बीचबचाव किया।
अरिहंत सोशल ग्रुप ने किया पक्षियों के लिए जल पात्र वितरण
उज्जैन, अग्निपथ। सेवा ही सर्वोपरि के अपने मूल उद्देश्य को सार्थक करते हुए अरिहंत सोशल ग्रुप द्वारा संस्था के सभी सदस्यों को मिट्टी के जल पात्र वितरित किए गए। ग्रीष्म ऋतु में मुक पक्षियों को जल एवं अन्न की तलाश में दूर-दूर तक भटकना पड़ता हैं, उनकी इस पीड़ा को दूर करने के लिए संस्था के सदस्यों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वे नियमित रूप से अपने-अपने घर की छत पर जल एवं अनाज की व्यवस्था रखेंगे।
संस्था अध्यक्ष गुणवंत शाह ने बताया जैन धर्म में जीव दया का बहुत महत्व है जिसके अंतर्गत भविष्य में संस्था द्वारा सार्वजनिक स्थल पर भी जल पात्र रखने की योजना है। संस्था सचिव आशीष नांदेचा द्वारा सभी सदस्यों को जल पात्र वितरण का लाभ लिया गया। जानकारी कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र चेलावत ने दी।