अंतराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों के पास मिला 40 लाख का मादक पदार्थ

दो स्थानों पर की गई थी घेराबंदी, कार के साथ मोबाइल किये जब्त

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में मादक पदार्थ सप्लाय का काम करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को बीती रात घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिनसे 40 लाख कीमत की एमडीएम ड्रग्स और ब्राउन शुगर बरामद की गई है। चारों से पूछताछ की जा रही है। गिरोह से जुड़े कुछ ओर तस्करों का खुलासा हो सकता है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को शहर में मादक पदार्थ सप्लाय करने वाले अंतराज्यीय गिरोह की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर सायबर और चिमनगंज थाना पुलिस की टीम के साथ रविवार-सोमवार रात 2 स्थानों पर घेराबंदी की गई। राजीवनगर से कार में सवार शमशीर पिता मोहम्मद सादिक निवासी मोहन नगर को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर 307 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद हुई। दूसरी घेराबंदी कानीपुरा मल्टी के पास की गई थी।

जहां से दीपक पिता प्यारेलाल राय निवासी तिरूपति एक्सटेंशन के साथ उसके दो साथी विवेक माहेश्वरी और चेतन शर्मा निवासी नंदानगर इंदौर को हिरासत में लिया। तीनों के पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है। 40 लाख का मादक पदार्थ बरामद होने पर 2 मामले चिमनगंज थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गये है।

चारों से पूछताछ की जा रही है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। चारों से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी सामने आ सकती है। जिसके बाद मादक पदार्थ के मामले में ओर भी सफलता मिलने की संभावना है। एसपी के अनुसार शहर में मादक पदार्थ को लेकर एक बार फिर से अभियान शुरू किया गया है। जिसके चलते कुछ दिन पहले देवासगेट पुलिस द्वारा एक महिला और युवक को हिरासत में लेकर 58 किलो डोडा चूरा बरामद किया जा चुका है। उक्त दोनों आरोपी मंदसौर से मादक पदार्थ लेकर गुजरात जाने की फिराक में बस का इंतजार करते हुए हिरासत में आये थे।

307 ग्राम ड्रग्स मुबंई से लाना कबूल किया

एसपी शर्मा ने बताया कि कार में सवार तस्कर शमशीर से पूछताछ में सामने आया है कि वह मुबंई से एमडीएम ड्रग्स लेकर आया था। उसके दो साथी भी मुबंई गये थे। वहां से ड्रग्स लाकर मंहगे दाम में नशा करने वालों को बेचते है। करीब एक डेढ़ माह से वह मादक पदार्थ तस्करी में शामिल है। एसपी ने बताया उसके पास से बरामद की गई कार 20 लाख कीमत की होना सामने आई है। उसके दोनों साथियों का सुराग तलाशा जा रहा है। शमशीर का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर एक मारपीट का प्रकरण चिमनगंज में दर्ज होना सामने आया है।

साथ लेकर चलते थे इलेक्ट्रिक तोलकांटा

कानीपुरा मल्टी से बरामद ब्राउन शुगर का मुख्य आरोपी दीपक राय होना सामने आया है। पुलिस के अनुसार तीनों इंदौर के रास्ते से ब्राउन शुगर लेकर आते थे और रात में समय नशा करने वालों को बेचने के लिये निकलते थे। तीनों अपने साथ छोटा इलेक्ट्रिक तोल कांटा भी रखते थे, जो ब्राउन शुगर के साथ बरामद किया गया है। उनके पास से मोबाइल भी जप्त किये गये है। जिसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। दीपक के खिलाफ पूर्व में 42 अपराध दर्ज होना सामने आये है। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण भी शामिल है।

Next Post

ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह पकड़ाया

Mon Apr 8 , 2024
9 बदमाशों से बरामद किये 23 मोबाइल, जेल भेजा उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में जीआरपी ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर 23 मोबाइल बरामद किये गये है। जो अलग-अलग ट्रेनों और जिलों से चोरी किये गये […]