जुबिन नौटियाल ने गाया- मेरे घर राम आए हैं.., विक्रमोत्सव समापन समारोह में उमड़ा जनसैलाब
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आज शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम तहत क्षिप्रा तट के रामघाट, नरसिंह घाट , दत्त अखाड़ा और गुरुद्वारा घाट पर 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। भगवान शिव को दीप अर्पित कर हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में दीपों के माध्यम से आकर्षक आकृतियां उकेरी गई। जिसके जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के माध्यम दीप प्रज्वलित कर उज्जैन नगरवासियों ने सामूहिक सहभागिता का बेहतर उदाहरण पेश किया। विक्रमोत्सव समापन समारोह में जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या लोग मौजूद रहें।
गुड़ी पड़वा के मौके पर उज्जैन में शिप्रा नदी के तट 5 लाख 51 हजार दीयों की रोशनी से जगमग हो उठे। हजारों लोगों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी पत्नी के साथ दीप प्रज्जवलित किए। हिन्दू नव वर्ष पर मंगलवार शाम को उज्जैन के रामघाट पर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किया गया। नृसिंह घाट, दत्त अखाड़ा घाट और गुरु नानक घाट पर भी दीप जलाए गए। इसी के साथ उज्जैन गौरव दिवस और विक्रमोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। जमकर आतिशबाजी की गई। सिंगर जुबिन नौटियाल ने शिव भजनों से समा बांध दिया।
दीयों में लगा 9 हजार लीटर तेल: 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्जवलित करने के लिए 9 हजार लीटर तेल, 115 किलो कपूर और 3 हजार माचिस जुटाई गई। करीब 8 हजार वॉलंटियर्स ने दीप जलाए।
26 लाख दीप जलाने की तैयारी थी
उज्जैन में साल 2022 में महाशिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार 78 दीप प्रज्वलित किए गए थे। 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में 21 लाख दीपक लगाए गए थे। इन दोनों कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। इस बार गुड़ी पड़वा पर्व पर 26 लाख दीपक प्रज्जवलित करने की तैयारी की गई थी। लेकिन, आचार संहिता के चलते गिनीज बुक की टीम ने कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया। नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने बताया- कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया। इसके तहत उसी सामग्री का उपयोग किया गया, जिन्हें दोबारा उपयोग में लाया जा सके। दीपक, रुई, तेल, बोतल सभी का फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
नौटियाल ने गाया- मेरे घर राम आए हैं
सिंगर जुबिन नौटियाल ने मेरे घर राम आए हैं भजन गाकर हर किसी को भाव विभोर कर दिया। नौटियाल ने भजनों के साथ ही फिल्मी गानों की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायक जुबिन नौटियाल ने एक बढक़र एक शिव भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा, शंकर संकट हरना, मेरे घर राम आए हैं, बहुत आई गई यादें, पहला नशा पहला प्यार , एक मुलाकात हैं जरूरी जीने के लिए इत्यादि गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।गायक जुबिन नौटियाल का स्वागत उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।