उज्जैन, अग्निपथ। दहेज नहीं लाने पर गर्भवती के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। पिता ने महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि यादव नगर में रहने वाली अलिना पति तैय्यब 20 वर्ष जहिर खान ने उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया था। अलिना गर्भवती थी और उसके साथ मारपीट होना सामने आने पर ड्युटी कम्पाउंडर द्वारा सूचना दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची तो अलिना ने बताया कि उसका विवाह सालभर पहले हुआ था। उसे सात माह का गर्भ है।
ससुराल वाले शादी के बाद से दहेज में रूपये लाने की मांग कर रहे थे। पिता ने 50 हजार रूपये दिये थे। अब 2 लाख की मांग कर रहे थे। बुधवार पति ने रूपये नहीं लाने पर विवाद शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि देवर अनस, वसीम और ननद तब्बो ने सास-ससुर के साथ मिलकर मारपीट की और घर से निकला दिया। पति ने धमकी दी कि तलाक देकर एसिड़ फेंक दूंगा।
मायका यादव नगर में होने पर वह रात में पिता के घर पहुंची। हालत बिगडऩे पर पिता उसे जिला अस्पताल लेकर आये। पुलिस के अनुसार बयान दर्ज मामला जांच में लिया गया है। डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
अभ्यार्थी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि चौथे चरण में उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई 2024 को मतदान होगा। चौथे चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी। अभ्यार्थी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 मई को होगा। मतगणना 4 जून को की जायेगी।