सुंदरकांड में करंट लगने से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की मौत

current death

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात सुंदरकांड के दौरान हुई बारिश के चलते सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी कुर्सियों एकत्रित करने के लिये उठे और पांडाल के लिये लगाया गया लोहे का पाइप पकड़ा। जिसमें बारिश के चलते करंट आ गया था। झटका लगने पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गिर पड़े। उन्हे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त एएसआई सुखनंदन पिता गोपाल राय (64) गुरूवार रात क्षेत्र में चल रहे सुंदरकांड में शामिल होने गये थे। जहां रात 9.30 बजे हुई तेज बारिश के बाद कार्यक्रम में बाधा आ गई। सुंदरकांड के लिये पांडाल लगाया था, जहां कुर्सियां लगाई गई थी। बारिश के चलते कुर्सियां खाली हो चुकी थी, जिसे एकत्रित करने के लिये सुखनंंदन पहुंचे और उन्होने जैसे ही पांडाल के लिये लगाया गया, लोहे का पाइप पकड़ा उन्हे करंट का जोरदार झटका लगा।

बारिश के चलते पांडाल में लगाई गई लाईट के चलते पाइप में करंट आ गया था। जिसके चलते वह गिर पड़े। उन्हे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दो साल पहले सेवानिवृत्त हुए एएसआई धार्मिक कार्यक्रमों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। उन्होने शहर सहित ग्रामीण थानों पर अपनी सेवाएं दी थी। उनके 2 बेटे है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। उनकी अंतिम यात्रा में कई पुलिसकर्मी भी शामिल होने पहुंचे थे।

तालोद में गिरी आकाशीय बिजली युवक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने पर एक युवक की मौत हो गई। वह ट्रेक्टर-ट्राली लेकर साथी के साथ तालोद जा रहा था। मृतक युवक मजदूरी करता था।

चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि बीती शाम अचानक तेज बारिश शुरू हुई और बिजली चमकने लगी। इसी बीच ग्राम तालोद से ट्रेक्टर-ट्राली लेकर गुजर रहे अजय पिता कालू बंजारा (20) पर आकाशीय बिजली आ गिरी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पहुंची।

मृतक अजय के साथी ने बताया कि वह ईट-भट्टे पर काम करते है और ईंट लेकर जा रहे थे। अजय कार्तिक मेला ग्राउंड के पास का रहने वाला है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले में मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Next Post

इंदौर रोड पर तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने बाइक सवार वृद्ध को रौंदा, मौत

Fri Apr 12 , 2024
परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम, मुआवजे की मांग उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड पर शुक्रवार सुबह तेजगति से दौड़ते पुलिस वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा देख […]

Breaking News