रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। रुनीजा सहित आसपास के ग्रामों में 11 अप्रैल को हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों में काफी नुकसान होने को लेकर अग्निपथ ने 13 अप्रैल को आसमान से बरसी आफत नामक शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर किसानों की समस्या को उठाया था। उक्त समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और रविवार को कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, राजस्व विभाग की टीम रुनीजा सहित आसपास के गांव में हुए नुकसान का आकलन करने व सर्वे करने पहुंची।
सर्वे टीम में कृषि विस्तार अधिकारी रानू पांडे, उद्यानिकी अधिकारी प्रेम सिंह चौहान, पटवारी मनीष गुप्ता, जीआर एस आनंदीलाल, कोटवार बंसी मसार आदि प्रभावित किसान गोपाल सोमालाल, जगदीश जमनालाल, गोपाल महेश्वरी सहित अन्य किसानों के खेतों पर पहुचकर फसलों का अवलोकन कर पंचनामा आदि बनाया।
इस अवसर पर टीम के साथ रुनीजा सरपंच संजय परमार, कृषक सत्यनारायण चावड़ा, माधोपुर माधवपुरा सरपंच सत्यनारायण नागर सहित कई किसान उपस्थित थे। समस्त अधिकारियों ने चर्चा में बताया कि ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है तथा मौका मुआयना कर पंचनामा बनाए कर सर्वे किया गया है।
सर्वे रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर शासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार प्रभावित किसानों को सहायता दिलाने का प्रयास किया जावेगा। उल्लेखनीय 11 अप्रैल को रुनिजा, गजनीखेड़ी, माधवपुरा, खेड़ावदा, बडग़ावा सहित कई ग्रामों में ओलावृष्टि से प्याज, चने, तिल आदि फसलों काफी नुकसान हुआ था।