अध्यक्ष के बेटे की शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ भी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
शाजापुर, अग्निपथ। नगर केएक निजी गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने आई देवास जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके परिजनों पर बहू और उसके मायके वालों के साथ मारपीट का मामला लालघाटी पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे की शिकायत पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मारपीट में दोनों पक्षों के दस लोगों को मामूली चोंट आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार दुपाड़ा रोड़ स्थित एक निजी गार्डन में देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीला देवी अटारिया अपने बेटों और पति के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे देवेन्द्र अटेरिया की शादी शाजापुर निवासी रंजना सूर्यवंशी के साथ हुई थी।
उसके ससुराल वाले भी वहां शादी में आए हुए थे। शादी में ससुराल वालों ने देवेन्द्र को पत्नी के साथ मारपीट न करने को कहा। दो दिन पहले भी देवेन्द्र ने अपने घर पर पत्नी रंजना के साथ मारपीट की थी।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया। दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई।
लालघाटी पुलिस ने हरेन्द्र सूर्यवंशी की शिकायत पर देवेन्द्र अटारिया, विरेन्द्र अटारिया, मेघा अटारिया सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे देवेन्द्र की शिकायत पर हरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण, लक्ष्मीनारायण पिता रघुनाथ, भावना पिता लक्ष्मीनारायण, निर्मला पिता लक्ष्मीनारायण, रामकला बाई पति लक्ष्मीनारायण सभी जाति सूर्यवंशी निवासी नवीन नगर शाजापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।