क्रिस्टल नहीं दे पा रही महाकाल मंदिर की जरूरत के मुताबिक कर्मचारी और वॉकीटॉकी

मंदिर समिति ने दिया नोटिस, ड्यूटी पर सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल रखने पर लगाई पाबंदी

उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड मंदिर की जरूरत के मुताबिक न तो सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध करा पा रही है और न ही आवश्यकता अनुसार वॉकी टॉकी। इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए महाकाल मंदिर समिति ने क्रिस्टल कंपनी को नोटिस जारी कर तीन दिन में कमियां दूर करने के निर्देश दिये हैं। अन्यथा कांट्रेक्ट निरस्त करने का कहा है।

क्रिस्टल कंपनी ने 15 जून २०२३ से श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभाली थी। उस समय तय हुआ था कि मंदिर समिति को कंपनी द्वारा करीब साढ़े छह सौ सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये जायेंगे। जबकि अभी तक कंपनी कभी मंदिर की जरूरत के मुताबिक सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध नहीं करवा पाई है। मंदिर में अभी भी करीब सवा पांच सौ सुरक्षा कर्मचारी ही सेवा दे रहे हैं।

वॉकी-टॉकी भी निर्धारित संख्या से आधे, उसमें भी खराब अधिक

नियमों के मुताबिक मंदिर समिति को कर्मचारियों की संख्या के मान से 20 प्रतिशत वॉकी टॉकी उपलब्ध कराना चाहिए। जो कि करीब सवा सौ के आसपास होते हैं। लेकिन क्रिस्टल कंपनी के पास करीब 75 वॉकी टॉकी ही है और उसमें भी अधिकतर काम नहीं करते हैं। इन मुद्दों को मंदिर समिति ने सुरक्षा में चूक माना है। मंदिर समिति के अधिकारी बताते हैं कि इस तरह कर्मचारियों की कमी के कारण मंदिर में आये दिन अव्यवस्था होती है और मंदिर की सुरक्षा में कभी भी चूक हो सकती है। समिति ने तीन दिन में कर्मचारियों की पूर्ति करने का अल्टीमेटम क्रिस्टल कंपनी को दिया है साथ ही ऐसा नहीं करने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी भी दी है।

सुरक्षा कर्मचारियों के मोबाइल पर भी प्रतिबंध

मंदिर समिति ने ड्यूटी पर सुरक्षा कर्मचारियों के पास मोबाइल फोन होने पर भी आपत्ति जताई है। समिति का मानना है कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी मोबाइल चलाने में लगा रहता है, जिस कारण वो एकाग्र होकर ड्यूटी नहीं कर पाता है। इस कारण समिति ने सभी सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर मोबाइल रखने पर प्रतिबंध लगाया है।

कलेक्टर के निर्देश : भस्मआरती, अन्नक्षेत्र , ई- कार्ट की व्यवस्थाएं बेहतर बनाएं

कलेक्टर नीरजसिंह ने सिंह ने सोमवार दोपहर टीएल बैठक में भस्मआरती, दर्शन, सफाई, धर्मशाला, अन्न क्षेत्र, ई-कार्ट संचालन इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त अधिकारियों से की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि भस्म आरती की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग का बेहतर सिस्टम बनाया जाएं। महाकाल मंदिर की साफ सफाई व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। महाकाल के अन्नक्षेत्र का सुचारू रूप से संचालन किया जाए।

वेस्ट सामग्री उठाव से लेकर डंपिंग तक की कार्यवाही की सतत मॉनिटरिंग करें। दिव्यांगो और वृद्धों के लिए संचालित ई -कार्ट का व्यवस्थित ढंग से संचालन कराएं। नंदी गेट से मानसरोवर तक ई -कार्ट का समय और स्टॉपेज निर्धारित कर उसी के अनुरूप उनका रोटेशन में संचालन किया जाएं।

Next Post

जिला अस्पताल में पेयजल व्यवस्था ध्वस्त, प्याऊ पर भी डले ताले

Mon Apr 15 , 2024
डॉक्टर्स और स्टाफ भी घर से ला रहे पानी की बोतल उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वैसे तो अस्पताल परिसर में एक वाटर कूलर लगा है, लेकिन उसमें भी कभी पानी रहता है, कभी नहीं। हर वार्ड या मंजिल […]