बंद कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग 10 किलोमीटर तक दिखाई दीं लपटें

धार और मांडू की चार दमकलों ने मुश्किल से पाया काबू

धार, अग्निपथ। धामनोद मार्ग पर बगड़ी फाटे पर बंद पड़े श्री भोज सहकारी शीतगृह में सोमवार सुबह 7:30 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटे शीतगृह से करीब 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। अग्निकांड से कोल्ड स्टोरेज अंदर से पूरा जल गया। धार एवं मांडू की दमकलों से आग पर काबू पाया गया। सरकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि सुबह 7:30 बजे अचानक छत से तेज गति से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें विकराल होती गईं। यह देख वहां मौजूद श्रमिक दूर भाग खड़े हुए। चारों तरफ आग की लपटे एव धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। धुएं को देखकर बड़ी संख्या में लोग भी यहां पहुंच गए। धू-धू करके अंदर से पूरा कोल्ड स्टोरेज जल रहा था करीब ढाई घंटे बाद मांडू से दमकल मौके पर पहुंचा।

किंतु पूरे कोल्ड स्टोरेज में आग लगने के कारण एक दमकल से आग पर काबू पाया जाना मुश्किल हो रहा था। धार जिला मुख्यालय से भी दमकल पहुंचे दो बार दोनों ही दमकलों को पानी खत्म हो जाने पर पानी भरवा कर करीब चार बार पानी डालने के बाद दोपहर 2 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण दीवारें का प्लास्टर बार-बार टूट कर गिर रहा था

सहकारिता विभाग के अधिकारी पहुंचे

वर्तमान में शीत ग्रह जिला सहकारी बैंक की शाखा राजवाड़ा धार के अधीन आता है। आग लगने की जानकारी लगने के बाद सहकारिता विभाग की डिप्टी कमिश्नर वर्षा श्रीवास, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक केके रायकवार, धार राजवाड़ा ब्रांच मैनेजर दीपा शर्मा, सहकारी निरीक्षक भुदीप सक्सेना सहित सहकारी विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने बताया कि यह आग किसी शरारती तत्वों ने लगाई है इसलिए नालछा थाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा।

दिग्विजय सिंह शासनकाल में हुआ था निर्माण

यह कोल्ड स्टोर 1999 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया था शुरू होने के कुछ वर्षों बाद से ही यह बंद हो गया था। एक अनुमान के तहत करीब 20 वर्षों से यह बंद पड़ा हुआ है। वही इसको लेकर पूर्व जीएम पीएस धनवाल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर नीलामी की प्रकिया की गई थी। ज्यादा लोगों ने इस पर रुचि नही ली। वहीं वर्तमान जीएम के के रायकवार ने बताया की यह प्रकिया अधीन है इसको लेकर हम चुनाव बाद फिर से इसकी निविदा जारी निकालकर इसकी नीलामी।

Next Post

पुलिस ने झूठी कहानी रचकर गांव के युवाओं को फंसाया

Mon Apr 15 , 2024
ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में लगाया आरोप, मतदान बहिष्कार व आंदोलन की दी चेतावनी शाजापुर, अग्निपथ। करीब 9 माह पहले हुई पुणे में पदस्थ एक सैनिक की मौत की गुत्थी को पुलिस ने हाल ही में सुलझाया और सेमली के चार लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस की इस कार्रवाई […]