उज्जैन, अग्निपथ। पुराने विवाद में बीती रात नाबालिग पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। नाबालिग के गंभीर घायल होने पर पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि यादवनगर में रहने वाला अमन पिता अनवर (17) बीती रात विराटनगर गया था। जहां उसे गुलाम हुसैन ने चाकू मार दिये। तीन से चार चाकू लगने पर गंभीर घायल हुए अमन को लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घायल के बयान दर्ज करने पहुंची। इस दौरान सामने आया कि बाइक पर पत्थर मारने की बात पर पूर्व में विवाद हुआ था, इसी के चलते गुलाम ने उसे क्षेत्र में देखा तो चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों का कहना था कि अमन और उसका दोस्त विराटनगर आकर गुलाम की बेटी के साथ छेड़छाड़ करते है। कुछ दिन पहले अमन और उसके साथी की शिकायत आवेदन देकर थाने पर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं रात में भी अमन अपने साथी के साथ आया था और घर के बाहर खड़ा था। जिसे समझाने के दौरान विवाद हुआ है। पुलिस का कहना था कि जांच के बाद ही चाकू मारने का सही कारण सामने आ पायेगा। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानलेवा हमला करने वाले बदमाश के पास मिले 2 देशी कट्टे
उज्जैन, अग्निपथ।। जवाहरनगर में लेनदेन के विवाद में गोली चलाने वाले बदमाश को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल के साथ 2 देशी कट्टे और कारतूस बरामद हुआ है। मंगलवार को न्यायालय में पेश कर बदमाश को रिमांड पर लिया गया है।
नानाखेड़ा क्षेत्र के जवाहर नगर में लेनदेन के विवाद में बदमाश विशाल उर्फ टोनू जाट निवासी आनंदनगर ने गैरेज संचालित करने वाले नासिर खान पर पिस्टल से फायर कर दिया था। गोली नासिर के पास से निकल गई थी। पुलिस ने जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी।
रात में ही नानाखेड़ा पुलिस ने उसे आनंदनगर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल बरामद की गई, वहीं 2 अन्य देशी कट्टे और एक कारतूस भी बरामद हुआ। एएसपी जयंत राठौर ने बताया कि बदमाश से पूछताछ कर अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
नानाखेड़ा पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। संभावना है कि अवैध हथियारों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है। बदमाश आदतन अपराधि है, उसके खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। गिरफ्त में आने के बाद बदमाश से पूछताछ में सामने उसका लेनदेन नासिर के भाई से था।
वह रूपये लौटाने में आनाकानी कर रहा था, जिसके चलते नासिर के गैरेज पर रूपये मांगने गया था, जहां नासिर ने धमकाने का प्रयास किया था, जिसके चलते उसे डराने के लिये गोली चलाई थी।