पैदल घर लौट रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

उज्जैन,  अग्निपथ। देवासरोड पर बीती रात पैदल घर लौट रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। गांव वालों ने उसकी मौके पर ही पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेसरी में रहने वाला मोहन पिता कालू परमार (70) खेती किसानी का काम करता था। सोमवार देर शाम वह पैदल टहलने निकला था। रास्ते में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान काफी देर हो गई। रात 11 बजे के लगभग वह पैदल घर की ओर लौट रहा था। उसी दौरान तेजगति में आये अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। चालक वाहन लेकर भाग निकला था।
कुछ ग्रामीणों को दुर्घटना का पता चला तो मौके पर पहुंचे। उन्होने वृद्ध को पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी।
परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रख पुलिस को सूचना दी। नरवर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों ने बताया कि मोहन परमार रोज देर शाम को टहलने निकलते थे। रास्ते में गांव वालों के मिलने पर उन्हे लौटने में देरी हो जाती थी। पुलिस के अनुसार देवासरोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही वाहन का पता लगा लिया जाएगा। वाहन देवास की ओर जाना सामने आ रहा है।

किसान और पोस्टमास्टर ने की खुदकुशी

ग्राम गंगेडी में रहने वाले किसान मदनलाल पिता तोलाराम (50) ने सोमवार शाम जहरीली पदार्थ खा लिया था। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां रात में उसकी मौत हो गई। किसान ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। एक अन्य मामले में तराना थाना क्षेत्र के ग्राम बघेरा में रहने वाले सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर जानकीलाल शर्मा (65) को परिजन रात में जहरीला पदार्थ खाने के बाद निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां जानकीलाल शर्मा की जान नहीं बचाई जा सकी। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे है।

Next Post

गेहूं खाली करने के बाद पुलिया के पास छुपाई थी ट्रेक्टर-ट्राली

Tue Apr 16 , 2024
8 दिन बाद हिरासत में आये चोरी करने वाले 2 बदमाश, पूछताछ जारी उज्जैन,  अग्निपथ। वेयर हाऊस के बाहर खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली चुराने वाले दो बदमाशों को 8 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने गेहूं खाली करने के बाद ट्रेक्टर-ट्राली निर्माणाधीन पुलिस के पास छुपा दी थी। बदमाशों […]