गेहूं खाली करने के बाद पुलिया के पास छुपाई थी ट्रेक्टर-ट्राली

8 दिन बाद हिरासत में आये चोरी करने वाले 2 बदमाश, पूछताछ जारी

उज्जैन,  अग्निपथ। वेयर हाऊस के बाहर खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली चुराने वाले दो बदमाशों को 8 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने गेहूं खाली करने के बाद ट्रेक्टर-ट्राली निर्माणाधीन पुलिस के पास छुपा दी थी। बदमाशों से 12 लाख का माल बरामद किया गया है।

महिदपुररोड पर रहने वाला अमित पोरवाल गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली लेकर 8 अप्रैल को नागदा थाना क्षेत्र के रूपेटा स्थित महाशक्ति वेयर हाऊस पहुंचा था। शासकीय तोल कांटे पर पंजीयन करने के बाद गेहूं बेचने के लिये खड़ा था।  लेकिन शाम तक नबंर नहीं आने पर वह लाइन में लगी ट्रेक्टर-ट्राली छोड़कर चला गया था।

9 अप्रैल की सुबह वापस पहुंचा तो ट्रेक्टर-ट्राली दिखाई नहीं दी। गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी होने की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामला जांच में लिया और वेयर हाऊस के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें ट्रेक्टर-ट्राली दिखाई दी। फुटेज के आधार पर 2 बदमाशों की तलाश शुरू की गई। ट्रेक्टर-ट्राली डेलनपुर निर्माणाधीन पुलिया के पास खाली हाथ में मिल गई। लेकिन बदमाश फरार होना सामने आये।

8 दिन बाद पुलिस ने ग्राम आक्याकोली के बंटू उर्फ आशाराम जाट (26) और हरिशंकर जाट (32)को हिरासत में लिया, जिनसे गहन पूछताछ के बाद सामने आया कि गेहूं खाली करने के बाद पुलिया के पास ट्रेक्टर-ट्राली छोड़कर भाग निकले थे। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया 2 लाख कीमत का गेहूं और 10 लाख की ट्रेक्टर-ट्राली बरामद होने पर सोमवार को मामले का खुलासा किया।

शौक पूरा करने के लिये दिया था चोरी को अंजाम

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी नशा करते है, उन्हे उच्च स्तर का जीवन यापन करने का शौक है। जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया था। गेहूं बेचने के लिये वह आसपास की अनाज मंडियों में व्यापारियों से संपर्क करने का प्रयास भी कर रहे थे। लेकिन गेहूं बेच नहीं पाये थे। उससे पहले पुलिस दोनों तक पहुंच गई।

एसपी ने बताया कि 12 लाख का माल बरामद करने में नागदा थाना टीआई धनसिंह नलवाया, एसआई जितेन्द्र पाटीदार, सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक राजपालसिंह चंदेल, प्रेम सभरवाल, नागदा थाने के प्रधान आरक्षक रितेश बोरिया, सुनील बैस, दिनेश गुर्जर और टीम की भूमिका रही है।

Next Post

सचिन पायलेट-जीतू पटवारी की 25 को जनसभा: कांग्रेस प्रत्याशी इसी दिन भरेंगे नामांकन

Tue Apr 16 , 2024
कांग्रेस ने प्रचार में लाई तेजी, 25 अप्रैल नामाकंन जमा करने का आखिरी दिन उज्जैन,  अग्निपथ। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नामांकन जमा करेंगे। फिलहाल मुहूर्त के हिसाब से 21 और 23 अप्रैल की तारीख तय की गई थी। अब बड़े नेताओं ने अपनी ओर […]