सचिन पायलेट-जीतू पटवारी की 25 को जनसभा: कांग्रेस प्रत्याशी इसी दिन भरेंगे नामांकन

कांग्रेस ने प्रचार में लाई तेजी, 25 अप्रैल नामाकंन जमा करने का आखिरी दिन

उज्जैन,  अग्निपथ। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नामांकन जमा करेंगे। फिलहाल मुहूर्त के हिसाब से 21 और 23 अप्रैल की तारीख तय की गई थी। अब बड़े नेताओं ने अपनी ओर से तारीख फाइनल कर दी है और 25 अप्रैल को जनसभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कांग्रेस भी जोर-शोर से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है। इसके लिए प्रत्याशी महेश परमार ने तारीखें मुहूर्त अनुसार निकलवाई थी। इनमें 21 और 23 अप्रैल शामिल था, लेकिन अब उक्त दोनों तिथियों को निरस्त कर दिया गया है। अब 25 अप्रैल का मुहूर्त फायनल किया गया है। इस दौरान कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का आगमन उज्जैन हो रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशी जब नामांकन जमा करेंगे तो कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस के कारण भीड़ रहेगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि बड़े नेताओं से चर्चा के बाद 25 अप्रैल की तिथि को फायनल किया गया है। राजस्थान के कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नामांकन भरवाने के लिए उज्जैन आयेंगे। इसके अलावा कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के आने की भी है संभावना जताई जा रही है।

बड़ी संख्या में जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस के नेता विधानसभा और मंडलम सेक्टरों की बैठक में व्यस्त है। जिले में भी कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी को तय करेंगे मिलने के लिए कार्यकर्ताओं को बैठक ली जा रहीं है, इसके अलावा नामांकन फार्म जमा करने के दौरान सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जुटाने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

इधर क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में पहले तल पर केन्द्रीय चुनाव कार्यालय बनाया गया है जबकि दूसरे तल को वाररूम बनाया गया है। केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर प्रतिदिन कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठकें चल रही हैं और चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार चल रहा है।

वार्ड-3 आगर नाका में प्रचार

भाजपा को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपना चुनाव प्रचार वार्डों में करना शुरू कर दिया है। मंगलवार की शाम को आगर नाका के वार्ड-3 में प्रचार का काम शुरू कर दिया गया। शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी और प्रतिपक्ष के नेता रवि राय भी इस प्रचार में शामिल हैं। 25 को नामांकन फार्म जमा करने के बाद से कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो जाएगा।

पार्टी के नेता नेशनल कांग्रेस के मेनिफेस्टो के आधार पर चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इधर निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि नामांकन जमा करने वाले दिन उम्मीदवार सहित कुल 5 लोग मौके पर आ पाएंगे। कार्यकर्ताओं की भीड़ नामांकन कक्ष से 100 मीटर की दूरी के पहले ही रोक दी जाएगी।

Next Post

रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से पूरे साल में 21 करोड़ का वसूला जुर्माना

Tue Apr 16 , 2024
रेलवे के स्टाफ ने प्रत्येक ट्रेन में पूरे वर्ष चलाया अभियान बड़ी संख्या में लोग करते हैं बगैर टिकट यात्रा उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेल मंडल ने बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 21.70 करोड़ रुपये की राशि वसूली है जो कि तय लक्ष्य से 88 […]