तीन दिन में 3 डिग्री बढ़ा दिन का तापमान, 19 अप्रैल से फिर होगी तेज आंधी-बारिश
उज्जैन, अग्निपथ। अप्रैल माह में भी लगातार आ रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ठंडी गर्मी का दौर बना हुआ है। 3 दिन बाद 18 अप्रैल को एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई इलाको में फिर आंधी बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताये हंै। फिलहाल तापमान में तेजी बनी हुई है। मंगलवार को दिन का पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया था।
दो दिन से दिन का तापमान लोगों को झुलसा रहा है। मंगलवार को दिन का पारा 1 डिग्री बढक़र 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। वाहन चालक गर्मी से बचने के लिये मुंह पर नकाब और आंखों पर चश्मा लगाकर निकल रहे हैं। विगत तीन दिन में दिन के पारे में 3 डिग्री का इजाफा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 अप्रैल को प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा। दिन के तापमान में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, रातें भी गर्म रहेंगी। हालांकि रात के पारे में उतार आया है। रात का पारा 1 डिग्री की कमी लेकर
18 अप्रैल को एक्टिव होगा नया सिस्टम
मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानियों के मुताबिक, 19 अप्रैल से फिर आंधी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 19 अप्रैल से देखने को मिल सकता है। एक-दो दिन में स्पष्ट होगा कि यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा या नहीं? अभी तक की स्थिति में प्रदेश के कुछ इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा।