16 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाने पर एकजुट हुए संचालक

कलेक्टर के आदेश के खिलाफ स्कूल संचालक कोर्ट जाएंगे

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर द्वारा जिले के 16 सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूलों पर 2 लाख की जुर्माना लगाने के आदेश पर स्कूल संचालक अब कोर्ट जाएंगे सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल एसोसिएशन उज्जैन एज्युकेटर्स की बैठक में लिया निर्णय लिया गया।

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह को स्कूलों संचालक द्वारा तय दुकानों से किताबें और यूनिफार्म खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने की शिकायत मिलने पर एक टीम गठित कर जांच के लिए कहा गया था। जिस पर जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को कलेक्टर ने जिले के 16 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना किया था।

कलेक्टर के आदेश के खिलाफ सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल समूह द्वारा कोर्ट में अपील की जाएगी। साथ ही सभी मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपेंगे।

शुक्रवार को उज्जैन के सभी सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल के एसोसिएशन उज्जैन एज्यूकेटर्स की बैठक में अध्यक्ष महेश थायरानी ने बताया कि उज्जैन के अधिकतर सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूलों को स्कूल किताबें व यूनिफार्म के संदर्भ में रुपए 2 लाख की पेनल्टी 7 दिवस के अंदर भरने का आदेश किया गया है। उपरोक्त विषय पर बैठक रखी गई, जिसमें जिले के सभी स्कूल के मैनेजमेंट मेंबर, प्राचार्य सम्मिलित हुए।

जिसमें प्रमुख रूप से ज्ञान सागर एकेडमी, ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज, स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, आराध्या इंटरनेशनल स्कूल, शाश्वत इंटरनेशनल स्कूल, इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल, रॉकफोर्ड एकेडमी, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, क्रिस्टु ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, जॉली मेमोरियल मिशन स्कूल, द युगांतर इंटरनेशनल स्कूल, सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल, न्यू ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज, सेंट मार्टिन स्कूल, केन इंटरनेशनल स्कूल, बोसोन इंटरनेशनल स्कूल, आर. के. बंसल स्कूल यह सभी स्कूल उपस्थित हुए और सभी ने एक मत होकर यह निर्णय लिया कि कलेक्टर के इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील की जाएगी एवं सभी मिलकर ज्ञापन पत्र कलेक्टर को भी प्रस्तुत करेगें।

Next Post

आवारा श्वान और गोवंश से पूरा शहर परेशान, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान

Fri Apr 19 , 2024
आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन हो रहे हैं दुर्घटना के मामले, श्वान काटने के मामले भी बढ़े उज्जैन, अग्निपथ। शहर में आवारा श्वान और गौवंश की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक ओर श्वान के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं तो दूसरी ओर आवारा गौवंश के कारण […]

Breaking News