अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराए के साथ

रेलवे लाइन रेल सफर

उज्जैन, अग्निपथ। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्टेशनों के लिए 02 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालनस्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09123/09124 वापी असानसोल रतलाम स्पेशल- गाड़ी संख्या 09123 वापी आसनसोल स्पेशल 22 अप्रैल, 2024 सोमवार को वापी से 15.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(22.00/22.02, सोमवार), रतलाम(00.30/00.40, मंगलवार), नागदा(01.15/01.20), उज्जैन(02.25/02.30) होते हुए बुधवार को 07.00 बजे आसनसोल पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09124 आसनसोल रतलाम स्पेशल 24 अप्रैल, 2024 बुधवार को 10.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(13.50/14.00, गुरुवार) एवं नागदा(14.55/14.57) होते हुए गुरुवार को 16.00 बजे रतलाम पहुँचेगी। इस ट्रेन में सात स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इस ट्रेना का दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, सासाराम, डेहरी ओन-सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ एवं धनबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09123 वापी आसनसोल स्पेशल का वलसाड, उधना, सूरत, सायण,अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा गोधरा एवं दाहोद स्टेशनों पर भी ठहराव रहेगा।

गाड़ी संख्या 09061/09062 वापी भागलपुर रतलाम स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09061 वापी भागलपुर स्पेशल 22 अप्रैल, 2024 सोमवार को वापी से 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(05.30/05.32, मंगलवार), रतलाम(07.30/07.40), नागदा(08.20/08.22), एवं उज्जैन(09.15/09.20) होते हुए बुधवार को 12.45 बजे भागलपुर पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर रतलाम स्पेशल 24 अप्रैल, 2024 बुधवार को भागलपुर से 15.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(20.29/20.34, गुरूवार), नागदा(1.30/21.32) होते हुए गुरुवार को 22.30 बजे रतलाम पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊ, जमालपुर एवं सुल्तान गंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्या 09061 वापी भागलपुर स्पेशल का वलसाड, उधना, सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा एवं दाहोद स्टेशनों पर भी ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में 20 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

अंबाला मंडल में किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसानों द्वारा लगातार विरोध के कारण प्रभावित हुई है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें इस प्रकार हैं- 21 अप्रैल, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी।

21 अप्रैल, 2024 को डॉ अम्बेडकर नगर से चली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा वाया जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी। 22 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

22 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल-नई दिल्ली चलेगी। 21 अप्रैल, 2024 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी। 22 अप्रैल, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस निजामुद्दीन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी।

Next Post

हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव 23 अप्रैल को वज्रयोग में मनेगा

Sun Apr 21 , 2024
शहर के हनुमान मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान, शाम को निकलेगी शोभायात्रा उज्जैन, अग्निपथ। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी के प्राकट्य उत्सव को मनाने की परंपरा है। इस बार मंगलवार 23 अप्रैल को पूर्णिमा तिथि पर वज्र योग रहेगा। यह योग विशिष्ट अनुष्ठान के […]

Breaking News