धार आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
धार, अग्निपथ। जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने हाल में जिले में तीन अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपए से अधिक शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर की गई।
पहली कार्रवाई ग्राम सिमराली में अखिलेश पिता श्यामलाल डिंडोरा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सिमराली धामनोद के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई । आबकारी बल को देखकर मौके से आरोपी फरार हो गया । समक्ष पंचांग रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर गत्ते की 16 पेटियो में माउंट 6000 कैन बियर, कुल 384 कैन बियर 192 बल्क लीटर एवं गत्ते की एक पेटी में विदेशी मदिरा व्हिस्की लंदन प्राइड के 50 नग 9.0 बल्क लीटर मदिरा , कुल मदिरा 201 बल्क लीटर बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। जप्त मदिरा की कुल कीमत 61 हजार 500 रु है ।
दूसरी कार्रवाई ग्राम चित्यावर पुलिस थाना धामनोद में रमेश पिता सज्जनसिंह ठाकुर जाति भिलाला उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चित्यावर धामनोद के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई । आबकारी बल को देखकर मौके से आरोपी फरार हो गया । समक्ष पंचांन रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर गत्ते की 10 पेटीयो में विदेशी मदिरा पावर कूल कैन बियर ,कुल 240 कैन , 120 बल्क लीटर एवं गत्ते की चार पेटी मे विदेशी मदिरा बोल्ट कैन बियर 96 केन ,कुल मदिरा 48.0 बल्क लीटर एवं विदेशी मदिरा व्हिस्की गोवा के 100 पाव में 18.0बल्क लीटर मदिरा , कुल मदिरा 186.0 बल्क लीटर बरामद कर विधिवत जप्त किया गया । जप्त मदिरा की कुल कीमत 60 हजार 400 रु है।
तीसरी कार्रवाई ग्राम बरदरी पुलिस थाना पीथमपुर में राहुल पिता गोविंद सारेल जाति-भील उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरदरी के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई । समक्ष पंचांन रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर गत्ते की 11 पेटियों में विदेशी मदिरा लेमाउण्ट केन बियर तथा 04 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल मदिरा 168.0 बल्क लीटर शराब बरामद कर विधिवत जप्त की गई । जप्त मदिरा की कुल कीमत 45 हजार 680 रुपए है । आरोपी राहुल पिता गोविंद के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इनका रहा सहयोग
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय,नानूराम अलावा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक प्रज्ञा मालवीय, राज कुमार शुक्ला एवं आबकारी आरक्षक बलवीर राठौड़, अलप सिंह,रीना बंडोले, शोभाराम बघेल,जितेन्द्र राठौर,राजेन्द्र पवार तथा ईश्वरलाल धिंगान के द्वारा की गई ।