अनियंत्रित ट्राले ने मिनी बस को टक्कर मारी, 13 घायल, 4 इंदौर रैफर
नागदा, अग्निपथ। स्टेट हाईवे नंबर पर 17 पर बुधवार की अलसुबह अनियंत्रित ट्राले से सवार बस को टक्कर मार दी, जिसमें 17 में से 13 यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 और डॉयल-100 की मदद से नागदा के सरकारी अस्पताल और जनसेवा भेजा गया। घटना के बाद चालक ट्राला मौके पर छोडकऱ भाग गया। खाचरौद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
इंदौर के अमर टेकरी मालवा क्षेत्र में रहने वाला परिवार बुधवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे बेटी की शादी करके अपने घर लौट रहा था कि नागदा से लगभग 13 किमी दूर स्थित गांव बेड़ावन्या में सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मिनी बस नंबर (एमपी 09 एसी 7874) का चालक लघुशंका करने के लिए नीचे उतरा इसी दौरान अनियंत्रित ट्राले (आरजे 09 जीडी 7673) ने टक्कर मार दी, जिससे बस खाई में जा गिरी।
बस में सवार 17 में से 13 लोग घायल हो गए, जिनको डॉयल-100 और एम्बुलेंस 108 की मदद से सरकारी अस्पताल नागदा और जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही आई धनसिंह नलवाया, प्रधान आरक्षक सोमसिंह भदौरिया मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने घायलों की मदद की।
टीआई नलवाया के अनुसार महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले के पीपलगांव निवासी कडु अवतार बौद्ध ने बताया कि इंदौर के मालवा मिल क्षेत्र में रहते है जो बेटी की शादी के लिए नाथद्वारा के समीप नमाना गए थे। शादी के बाद इंदौर लौट रहे थे कि बेड़ावन्या के समीप बस का चालक लघुशंका के लिए उतरा और ट्राले ने टक्कर मार दी।
जिसमें गजानंद पिता कडु बुधले उम्र 30 वर्ष, निवासी चपेरा बुरहानपुर, अंजली पिता गजानंद बुधले उम्र 22, शीलाबाई पति अवचार उम्र 45, पवन पिता संतोष इंगले उम्र 30, पिंकी पिता पवन इंगले उम्र 26, कडु अवचार पिता मानिक राव अवचार उम्र 45, रजत पिता पवन इंगले उम्र 10, कनिष्ठ इंगले पिता लक्ष्म्ण इंगले उम्र 26, रुपेश इंगले पिता लक्ष्मण इंगले उम्र 13, पुष्पा दोहरिया पिता स्व. राकेश दोहरिया उम्र 45, ज्ञानदीप पिता गजानंद उम्र 4, भावेश पिता विनोद उम्र 6, सोनू पिता कनिष्ठ अवचार उम्र 20, कृष्णा पिता लक्ष्मण इंगले उम्र 15, छाया पति लक्ष्मण इंगले उम्र 30, सुशीला पिता शंकरलाल उम्र 54 वर्ष घायल हो गए। जिसमें छाया, सुशीला की हालत गंभीर होने पर गहन चिकित्सा के लिए उज्जैन, शीलाबाई, पवन को इंदौर रैफर किया।