उज्जैन, अग्निपथ। बदमाशों ने सूने मकान पाकर ताला तोड़ दिया। घर की तलाशी लेने के बाद आभूषण और घरेलू सामान चोरी कर ले गये। मंगलवार रात परिवार लौटा तो चोरी होना सामने आया। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि वसंत बिहार कालोनी में रोहित पाटीदार का मकान बना हुआ है। रिश्तेदारी में शादी होने पर परिवार 25 अप्रैल से शाजापुर के समीप अपने गांव गया था। चार दिनों से मकान सूना था। मंगलवार रात परिवार वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंच गई थी।
रोहित ने बताया कि बदमाश कुछ आभूषण और घरेलू सामान चोरी कर ले गये है। रिश्तेदारी में शादी होने के चलते अधिकांश आभूषण परिवार साथ ले गया था। पुलिस के अनुसार मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मकान के आसपास कैमरे नहीं लगे थे।
कालोनी में आने-जाने वाले रास्तों पर कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। शहर में रोज चोरी की वारदात होना सामने आ रही है। मंगलवार सुबह महानंदानगर और हाटकेश्वर विहार कालोनी में सूने मकानों में चोरी होना सामने आया था। महानंदानगर में रहने वाला परिवार अहमदाबाद गया हुआ है। जो बुधवार तक नहीं लौटा था। उनके आने पर ही चोरी के सामान का आंकलन हो पायेगा।
हाटकेश्वर विहार कालोनी में रहने वाला परिवार शादी में गया था, जो मंगलवार सुबह लौट आया था। चोरों ने वहां से आभूषण, नगदी के साथ कीमती सामान चोरी किया था। इससे पहले भी शहर के नागझिरी, चिमनगंज, नानाखेड़ा, माधवनगर और महाकाल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हो चुकी है। पिछले एक माह में 10 से 12 मकानों पर बदमाश धावा बोल चुके है, लेकिन अब तक एक में भी पुलिस को सफलता नहीं मिला है।