खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिये मसालों के नमूने एमडीएच-एवरेस्ट ब्रांड पर विशेष निगाहें

उज्जैन, अग्निपथ। जिला प्रशासन ने अब उज्जैन शहर में भी मसालों की जांच शुरू कर दी है। विदेशों में मसाले बैन होने के बाद प्रशासन उज्जैन में भी हरकत में आया है।

सिंगापुर और हाँगकाँग में एमडीएच और एवरेस्ट ब्राण्ड के कुछ मसालें बैन किये जाने पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्यप्रदेश से प्राप्त निर्देश के पालन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा 1 मई को चौरसिया इन्टरप्राईजेस रंगबावड़ी उज्जैन से एमडीएच चंकी चाट मसाला एवं एमडीएच मीट का मसाला, सुरेश ट्रेडर्स अम्बा प्रसाद तिवारी मार्ग से खुशबू अचार मसाला एवं अरिहंत रतलामी सेव मिर्च पावडर, यशी मार्केटिंग मक्सी रोड से एवरेस्ट किचन किंग मसाला एवं एवरेस्ट पावभाजी मसाला के नमूनें लिये।

उपरोक्त नमूने अधिनियम अनुसार जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा, महेन्द्र कुमार वर्मा, सुभाष खेडक़र एवं राजू सोलंकी शामिल थे।

महिला परिषद अवंति ने 250 श्रमिकों को वितरित किये वस्त्र एवं खाद्य प्रदार्थ

उज्जैन, अग्निपथ। 1 मई अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर महिला परिषद अवंति द्वारा सेवा कार्य किया गया। जिसमें 250 श्रमिकों को वस्त्र एवं खाद्य प्रदार्थ वितरित किया गया। घासमंडी स्थित मजदूर चौराहे पर महिला परिषद अवंती द्वारा आयोजित मजदूरों के सम्मान समारोह में केंद्रीय सचिव नीता धवल् ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय चाहे नई टेक्नोलॉजी के साथ मशीनरी का उपयोग होता हो लेकिन फिर भी हमारे मजदूर भाई जो भवन के नवनिर्माण में या कल कारखानें को चलाने में अत्यंत आवश्यक साबित होते हैं। उनका श्रम, मेहनत हमारी इमारत को ऊंची और खूबसूरत बनाती है।

Next Post

सर्वे शुरू- मेडिकल कॉलेज निर्माण के चलते सामान शिफ्टिंग का आदेश

Wed May 1 , 2024
चरक अस्पताल में सर्जरी, आर्थोपेडिक और ईएनटी विभाग होगा शिफ्ट, माधव नगर अस्पताल में मेडिसीन और अन्य विभाग जायेंगे उज्जैन, अग्निपथ। पिछले दिनों प्रदेश के हेल्थ कमिश्नर जिला अस्पताल के दौरे पर आये थे। उनका मकसद मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये जमीन देखना था। उन्होंने जिला चरक और कैंसर यूनिट […]