चोरी के लहसुन बेचने से पहले 6 आरोपी गिरफ्तार

40 कट्टे लहसुन जब्त, पीकअप में लोड कर बेचने की फिराक में थे

धार, अग्निपथ। शहर के समीप ग्राम देदला में बीते दिनों हुई हजारों रुपए की लहसुन चोरी का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 कट्टे लहसुन और एक पीकअप वाहन को जप्त किया है। आरोपी चुराए हुए लहसुन को बेचने जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल की रात्रि में ग्राम देदला में फरियादी रामचरण के घर के सामने से 50-50 किलो के कुल 45 लहसन के कट्टे कीमती 98 हजार अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। रामचरण ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में सीएसपी रवींद्र वास्केल के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।

30 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महू के तिन्छा गांव का रहने वाला रोहित चोरी किए गए लहसुन के कट्टे को बेचने के लिए अपनी महिंद्रा पीकअप में रखकर मंडी जाने की तैयारी कर रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रोहित को महू के तिन्छा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में रोहित ने विजय पिता कैलाश निवासी गुणावद, सावन पिता मुकेश निवासी मिर्जापुर, शुभम पिता मुकेश निवासी मिर्जापुर, रोहित पिता वासुदेव निवासी एकलदुना, आकाश पिता भेरुलाल निवासी गुणावद के साथ वारदात करना कबूली।

पुलिस ने सभी आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 40 कट्टे लहसुन और पीकअप वाहन को जप्त किया।

Next Post

100 करोड़ से अधिक की शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा

Wed May 1 , 2024
सुसनेर, अग्निपथ। इन्दौर कोटा राजमार्ग पर बेशकीमती शासकीय जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे की 12 साल पहले शुरू हुई जांच का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इस जांच में प्रशासन की भी रुचि नहीं है। उज्जैन संभाग के तत्कालीन आयुक्त द्वारा सन् 2012 में इसकी जांच के आदेश […]