सैयदना साहब ने महिदपुर में किया विस्तारित मस्जिद का उद्घाटन

बोहरा समाज के धर्मगुरु के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

महिदपुर, अग्निपथ। दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने मंगलवार को रंगरेज बाखल में नव विस्तारित हकीमी मस्जिद का उद्घाटन किया और कार्यक्रम में उपस्थित समाज जनों को उपदेश दिया।

अपने उपदेशों के दौरान सैयदना सैफुद्दीन साहब ने समुदाय को एक पूर्ण और शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजजनों को हमेशा उपलब्ध रहने की भी सलाह दी। उपदेश के बाद सैयदना ने समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

इसके पूर्व अपने निर्धारित समय दोपहर 12:30 बजे वाहनों के काफिले के साथ धर्मगुरु सैयदना साहब का नगर प्रवेश हुआ । 4 घंटे के अल्प प्रवास के दौरान धर्मगुरु विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए ।

धर्मगुरु के दीदार के लिए मालवा के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग महिदपुर पहुंचे । महात्मा गांधी मार्ग व जवाहर मार्ग की मुख्य सडक़ों पर बोहरा समाज के अलावा भी अन्य समाज के लोग भी धर्मगुरु की एक झलक देखने को उत्सुक दिखाई दिए ।

मौला की निजी सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चोबंद दिखाई दी । जहां-जहां भी सैयदना साहब का आगमन होना था वहां पर बोहरा समाज के निजी सुरक्षा कर्मियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाल रखा था । अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान सैयदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब ने मस्जिद उद्घाटन के साथ ही समाज के निकाह के कार्यक्रम में भी भाग लिया ।

सायं 5 बजे के लगभग जवाहर मार्ग स्थित अमर शहीद शरद भटनागर चौक पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने भारी मन से आका मौला सैयदना साहब को विदाई दी । सैयदना कार से महिदपुर से आलोट के लिए रवाना हुए।

Next Post

दंडी आश्रम में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों से अप्राकृतिक कृत्य

Wed May 1 , 2024
आचार्य और सेवादार पर लगा आरोप, रात 12 बजे दर्ज किया प्रकरण, एक गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। दंडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने आश्रम के सेवादार और आचार्य पर अप्राकृतिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला उजागर होने पर पुलिस ने रात 12 बजे […]