मतदान का संदेश देने अफसर निकले सायकल पर

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली सायकल रैली, संभागायुक्त-आईजी भी शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। आगामी 13 मई को मतदान दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कोठी रोड पर शुक्रवार को सायकल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी व आमजन शामिल हुए।

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम स्थल पर कई गतिविधियां आयोजित की गई। कोठी रोड पर सेल्फी पाइंट तथा मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न बैनर्स और पोस्टर्स लगाये गये थे। साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान पर भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी ने हस्ताक्षर किये।

इसके पश्चात मतदाता जागरूकता हेतु सायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संभागायुक्त, आईजी और सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सायकल पर सवार होकर मतदाता जागरूकता का सन्देश आमजन को दिया। सायकल के आगे जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन की तख्तियां लगी हुई थी।

सायकल रैली कोठी रोड से पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, महानन्दा नगर स्पोर्ट्स एरिना, कॉसमॉस मॉल, नानाखेड़ा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, शहीद पार्क, घास मंडी और लंगर पेट्रोल पम्प होती हुई कोठी रोड पर समाप्त हुई।

रैली में ढोल-धमाकों के साथ मतदाता जागरूकता से जुड़े सन्देश लेकर ई-रिक्शा चल रहे थे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सेल्फी पाइंट पर फोटो भी खिंचाई गई। रैली के समापन के पश्चात संभागायुक्त श्री गुप्ता द्वारा स्थल पर मौजूद सभी प्रतिभागियों और आमजन को मतदान की शपथ दिलवाई गई। कलेक्टर ने युवा मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। साथ ही उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें।

Next Post

सरकारी स्कूलों में अब नर्सरी कक्षा भी शुरू होगी तीन साल की उम्र के बच्चों को मिलेगा एडमिशन

Fri May 3 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। अब सरकारी स्कूलों में भी 3 साल की उम्र से बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के तीन हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में नर्सरी क्लासेस शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें तीन साल या अधिक उम्र के बच्चों को एडमिशन […]