पुलिया नीचे बनाई: बारिश में सेमदिया से नलवा पहुंच मार्ग हो जाएगा बंद

एक ही पहुंच मार्ग, पीडब्ल्यूडी बना रहा मार्ग और पुलिया

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन से 17 कमी दूर सेमदिया और नलवा को जोडऩे वाली सडक़ के बीच में एक पुलिया बनाई जा रही है। इसका काम पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन इस पुलिया के दोनों ओर अंबोदिया डेम का पानी भर जाता है, जोकि बारिश के दिनों में लबालब हो जाता है। ऐसे में पुलिया को नीचे बनाये जाने के कारण इस पर पानी भरने से यहां के निवासियों का आवागमन बंद हो जायेगा और इस पुलिया को बनाने का कोई औचित्य ही नहीं रह जायेगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 2 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से सेमदिया गांव से नलवा तक एक पहुंच मार्ग बनाया जा रहा है। दोनों ही गांव के बीच अंबोदिया डेम का पिछला हिस्सा आ रहा है, जहां पर बारिश के दिनों में पानी लबालब भर जाता है, जिसके चलते आवागमन एक तरह से दोनों ही गांवों का बंद हो जाता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मार्ग निर्माण किया जा रहा है।

इस मार्ग के बीच में एक पुलिया बनाई जा रही है। जोकि 20 फीट लंबी है, ताकि डेम में पानी आने के बाद यहां से नलवा गांव तक आसानी से आवागमन हो सके। लेकिन ठेकेदार द्वारा पुलिया को नीचे बना दिया गया है। ऐसे में बारिश के दिनों में अंबोदिया डेम का पानी इस पुलिया के ऊपर भर जायेगा और दोनों ही गांवों में आपस में संपर्क टूट जायेगा।

सेमदिया गांव के मेहरबान खां, रशीद पटेल, गनी पटेल, कालू पटेल, अब्दुल भाई, कय्यूम पटेल, बाबू खां, जाकिर खां, जानू भाई सहित गांव के लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से इस पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है।

बच्चों का स्कूल जाना होगा मुश्किल

सेमदिया गांव में 300 के करीब परिवार रहते हैं। इनके बच्चे इसी मार्ग से स्कूल में पढऩे के लिये नलवा गांव जाते हैं। बारिश के दिनों में जब इस पुलिया पर अंबोदिया डेम का पानी भर जायेगा तो उनका स्कूल जाना बंद हो जायेगा। इसी तरह दोनों की गांवों का आपस में संपर्क टूटने से दोनों ही गांव के लोग एक दूसरे से कट जायेेंगे। वहीं आवश्यक काम से सेमदिया गांव के लोग कहीं पर भी आने जाने के लिये मोहताज हो जायेंगे।

Next Post

उज्जैन में दो हजार प्रॉपर्टियों की रजिस्ट्री सिर्फ महिलाओं के नाम

Fri May 3 , 2024
महिलाओं के नाम पर 2 प्रतिशत की मिलती है छूट, बीते एक माह में जिले में 5103 नई प्रॉपर्टी के सौदे उज्जैन, अग्निपथ। छह अप्रैल 2021 को आदेश जारी कर महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी खरीदने पर दो प्रतिशत छूट दी है। यह छूट नगर निगम में 10.50 प्रतिशत और ग्रामीण […]