मंदिर में दस बेड का अस्पताल शुरू हुआ, दर्शनार्थियों को मिल सकेगी आकस्मिक चिकित्सा

मंदिर के फेसेलिटी सेंटर पर बनाया गया अस्पताल

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। लिहाजा मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 बेड का नया अस्पताल फैसिलिटी सेंटर में शुरू कर दिया है। यहां पर श्रद्धालुओं को प्रारंभिक इलाज के लिए चेकअप के साथ ही मेडिसीन की सुविधा दी जा सकेंगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने के बाद 10 बेड के अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया था। जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालु यदि किसी कारण से बीमार होते हैं तो मंदिर परिसर में ही प्रारंभिक इलाज की सुविधा मिल सके। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि प्रबंध समिति द्वारा जो निर्णय लिया गया था उसके अनुसार फैसिलिटी सेंटर में श्रद्धालुओं को प्रारंभिक चिकित्सा के लिए सुविधा देने के लिए 10 बेड का अस्पताल शुरू किया है।

यहां पर श्रद्धालुओं के लिए इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में निर्माल्य गेट म्युजियम के पास अस्पताल के स्टॉफ द्वारा श्रद्धालुओं को अकस्मात परेशानी होने पर चेकअप कर दवाई का वितरण किया जाता है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवेंद्र परमार ने बताया कि पहले कंट्रोल रूम के नीचे दो-तीन बेड का अस्पताल संचालित था। अब फैसिलिटी सेंटर में एक बड़े हाल में 10 बेड लगाए गए है। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध होगी।

डॉ. परमार ने बताया कि अधिकांश श्रद्धालु बीपी, शुगर के आते है। इसके अलावा थकान, गर्मी के कारण होने वाली परेशानी को लेकर अस्पताल में पहुंचते है। मरीज की स्थिति देखने के बाद प्रारंभिक तौर पर उचित इलाज दिया जाता है। गंभीर बीमारी वाले मरीजों को प्रारंभिक ईलाज के बाद एंबूलेस से जिला अस्पताल पहुंचाने की सुविधा भी है। मंदिर में करीब पांच लोगों का स्टॉफ मौजूद रहता है। अस्पताल में बीपी, शुगर की नापने की मशीन के साथ ही मेडिसिन उपलब्ध है।

Next Post

महाकाल के लड्डू अब मशीनों से होंगे तैयार, बन रही है अत्याधुनिक नई यूनिट

Fri May 3 , 2024
अन्नक्षेत्र के पास पड़ी खाली जमीन पर यूडीए बनायेगी नई बिल्डिंग उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी बनाने के लिए मंदिर समिति द्वारा जल्दी ही नई लड्डू प्रसादी निर्माण यूनिट बनाने जा रही है। नया लड्डू प्लांट नए अन्नक्षेत्र के पास खाली जमीन पर बनेगा। यह प्लांट अत्याधुनिक […]