जहर से हुई थी हिरासत में आये आरोपी वृद्ध की मौत

पोस्टमार्टम के दौरान हुई पुष्टि, सागर भेजा गया बिसरा

उज्जैन, अग्निपथ। एक्टिवा की डिक्की तोडक़र 2 लाख चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया था। बुधवार-गुरुवार रात अभिरक्षा में उसकी मौत हो गई। मृतक को डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। शुक्रवार को सामने आया कि मृतक आरोपी ने जहर खाया था। लेकिन मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा शाम तक पुष्टि नहीं की थी।

आईस्क्रीम कारोबारी राधेश्याम कुमरावत की एक्टिवा से चार दिन पहले उदयन मार्ग पर अज्ञात बदमाश ने 2 लाख रुपये चोरी कर लिये थे। पुलिस और क्राइम टीम ने कैमरों के फुटेज से बदमाश और उसकी एक्टिवा का नबंर ट्रेस कर इंदौर में रहने वाले राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया था। उसे बुधवार को उज्जैन लाया जा रहा था। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। उसे माधवनगर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां मौत हो गई, एसपी ने अभिरक्षा के दौरान हुई मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये।

गुरूवार को तीन डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद शुक्रवार को सामने आया कि मृतक के शरीर में जहर था, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ी थी और मौत हुई है। डॉक्टरों से चर्चा के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का बिसरा जांच के लिये सागर भेजा है। जहां से उसकी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेगी।

सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने बताया कि जहर खाना सामने आया है, पीएम रिपोर्ट आने में कुछ दिनों का समय लगेगा। हिरासत में आये चोरी के आरोपी राधेश्याम की मौत होने और जहर खाने की बात सामने आने पर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। अगर हिरासत में जहर खाया तो उसके पास कहां से आया था। उसने गिरफ्तारी से पहले ही जहर खा लिया था तो इंदौर से उज्जैन तक क्यों लाया गया, उसे इंदौर उपचार के लिये भर्ती कराना था।

एसपी प्रदीप शर्मा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये है। अब हर बिंदू पर जांच की जाएगी औ उसे गिरफ्तार करने गये पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किये जाएगें।

एएसपी बोले थे घबराहट होने पर किया था भर्ती

बुधवार रात हिरासत में आये चोरी के आरोपी की मौत के बाद एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया था। हिरासत में आने के बाद उज्जैन लाते समय उसे घबराहट और उल्टी हुई थी। अस्पताल में भर्ती करने के बाद हार्ट बीट के साथ शुगर लेवल बढ़ा होना सामने आया था। एएसपी ने आरोपी से 1.15 लाख और एक्टिवा बरामद करना भी बताया था। अब जहर खाने की बात सामने आने पर पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। जहर के मामले में शुक्रवार शाम तक किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण जारी नहीं किया था।

Next Post

विद्युत डीपी में से आईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fri May 3 , 2024
आलोट, अग्निपथ। विद्युत डीपी से ऑइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को आलोट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 70 लीटर ऑइल व वारदात के दौरान इस्तेमाल वाहन जब्त किए गए हैं। ग्राम छापरी निवासी फरियादी सुरपाल सिंह पिता रामसिंह सोंधिया (33 साल) ने 1 मई को आलोट […]