विद्युत डीपी में से आईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

आलोट, अग्निपथ। विद्युत डीपी से ऑइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को आलोट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 70 लीटर ऑइल व वारदात के दौरान इस्तेमाल वाहन जब्त किए गए हैं। ग्राम छापरी निवासी फरियादी सुरपाल सिंह पिता रामसिंह सोंधिया (33 साल) ने 1 मई को आलोट पुलिस में ऑइल चोरी की सूचना दी।

फरियादी के मुताबिक उसके व पड़ोसी गोकुलसिंह व भेरुलाल पांचाल के खेत पर लगी निजी बिजली डीपी से अज्ञात बदमाश 27-28 अप्रैल की दरमियानी रात में आइल चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने धारा 379 भादवि में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आइल चोरी करने वाले आरोपी कृपाल सिंह व सुरेश सिंह निवासी ग्राम आनन्दगढ को गिरफ्तार किया जाकर दो प्लास्टिक की केनो के अंदर भरा डीपी का 70 लीटर आईल व घटना मे प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया व आरोपियो का न्यायालय से पीआर प्राप्त कर अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है।

पूर्व नपा उपाध्यक्ष के घर में घुसकर अज्ञात चोर नगदी व जेवरात चुरा ले गए

बड़ौद, अग्निपथ। नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद भुरू भाई के डग रोड स्थित घर में गुरुवार की रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने खिडक़ी का वेंटिलेशन निकालकर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे 18 हजार रूपए नगद एवं सोने के टॉपस व 100 ग्राम चांदी की पायजेब, मिक्सर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। फरियादीन ने बड़ोद थाने पर पहुंचकर सूचना दी।

Next Post

मंदिर में दस बेड का अस्पताल शुरू हुआ, दर्शनार्थियों को मिल सकेगी आकस्मिक चिकित्सा

Fri May 3 , 2024
मंदिर के फेसेलिटी सेंटर पर बनाया गया अस्पताल उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। लिहाजा मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 बेड का नया अस्पताल फैसिलिटी सेंटर में शुरू कर दिया है। यहां पर श्रद्धालुओं को प्रारंभिक इलाज के […]