संपत्तिकर एवं जलकर से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा
उज्जैन, अग्निपथ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन दीपेश तिवारी साहब के निर्देशन में वर्ष 2024 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 मई शनिवार को किया जा रहा है।
बुधवार को इसके प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिक निगम के समन्वय से एक विशाल वाहन रैली जिला न्यायालय परिसर, उज्जैन से नेशनल लोक अदालत के संयोजक एवं विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार, प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश कपिल भारद्वाज, जिला न्यायाधीश सुनील कुमार शोक, जिला न्यायाधीश विवेक कुमार चंदेल, न्यायिक मजिस्टेऊट प्रथम श्रेणी कुशाग्र अग्रवाल, अपर आयुक्त नगर निगम आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्रीमती आरती खेड़ेकर, समस्त ज़ोन के संपत्तिकर अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी संपत्तिकर श्री सुनील जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारीगण के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में शामिल अनेक प्रकार के वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न झोन अंतर्गत रहवासी इलाकों में जलकर एवं संपत्तिकर के बकाया राशि जमा कराने हेतु नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया। प्राधिकरण के सचिव कपिल भारद्वाज ने बताया कि इस वाहन रैली का उद्देश्य जन सामान्य लोगों में जलकर व संपत्तिकर से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करना है ताकि नेशनल लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
जो भी पक्षकार अपने जलकर के वसूली प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराने के इच्छुक हैं, वे अपने-अपने झोनल कार्यालय एवं शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में लगायी जाने वाली स्टॉल पर पहुंचकर संपत्तिकर एवं जलकर जमा करें।