चाकू मारकर व्यापारी की हत्या, घर में छुपकर बैठा था बदमाश

चाकू

परिजनों ने सड़क पर शव रख किया चक्काजाम

उज्जैन, अग्निपथ। इलेक्ट्रिानिक व्यापारी की शनिवार सुबह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश घर में छुपकर बैठा था। व्यापारी के मार्निंग वॉक से लौटते ही दरखाजा खोलने पर बदमाश ने हमला कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रख चक्काजाम किया और हत्या करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जूना सोमवारिया में मिश्रीलाल पिता भेरूलाल राठौर (58) तीन मंजिला मकान बना हुआ है। ऊपरी 2 मंजिल पर परिवार निवास करता है। नीचे मिश्रीलाल पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से सामान का व्यापार करते थे। वह प्रतिदिन परिवार के जागने से पहले मार्निंग वॉक पर निकल जाते थे।
शनिवार सुबह भी वॉक पर गये थे और 8.30 बजे के लगभग लौटे थे। उन्होने ऊपरी पहली मंजिल के दरवाजे का जैसे ही दरवाजा खोला, पहले से अंदर छुपकर बैठे बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। तीन से चार चाकू के घाव लगने पर व्यापारी नीचे आ गिरे। शोर सुनकर ऊपरी मंजिल से परिवार नीचे आया, बदमाश पैदल भाग निकला। मिश्रीलाल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस जूना सोमवारिया और जिला अस्पताल पहुंच गई थी।

कैमरे में दिखा बदमाश, चाकू छोड़कर भागा

व्यापारी मिश्रीलाल के मकान में कैमरे लगे हुए है। पुलिस ने जांच के दौरान फुटेज खंगाले तो उसमें पूरा घटनाक्रम दिखाई दिया। बदमाश पहले ही घर में आकर छुप गया था। मिश्रीलाल के लौटते ही उसने हमला किया। बदमाश हत्या के बाद चाकू वहीं छोड़कर भाग निकला था। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस क्षेत्र में आसपास लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या में बदमाश के साथ कोई ओर भी शामिल हो सकता है, जिसका खुलासा हत्या कर भागे बदमाश के गिरफ्त में आने पर होगा।

परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम

जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोपहर में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा। परिजन शव लेकर जूना सोमवारिया पहुंचे और चौराहा पर रख चक्काजाम कर दिया। टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार मौके पर पहुंचे और बदमाश को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलाया। परिजनों का कहना था कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। क्षेत्र में हर कोई उन्हे पहचानता था, कभी किसी से विवाद तक नहीं हुआ। फिर हत्या क्यों और किस ने की। फुटेज में दिखे बदमाश को परिवार और क्षेत्र के लोग भी नहीं पहचान पा रहे थे।

Next Post

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी की मुसीबत बढ़ी

Sat May 11 , 2024
बीजेपी ने महेश परमार द्वारा टेली कॉलिंग में अनिल फिरोजिया का नाम का उपयोग करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के खिलाफ बीजेपी ने उज्जैन एसपी और जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महेश […]

Breaking News