उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड पर ट्रक-बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया और पीछे बैठी पत्नी की मौत हो गई। मौके से चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। पुलिस ने मृतक पत्नी और घायल पति को जिला अस्पताल पहुंचाकर मामला दर्ज किया गया है।
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि सांवेर की रहने वाली संगीता वर्मा (40) पति राजेश के साथ रिश्तेदारी में शादी होने पर घट्टिया आई थी। शुक्रवार रात शादी में शामिल होने के बाद दोनों पति-पत्नी बाइक से क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। उसी दौरान घट्टिया चौराहा पर पीछे से तेजगति में आये ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
पीछे बैठी संगीता की गिरने से मौके पर मौत हो गई। पति घायल हो गया था। सूचना मिलने पर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर शादी में शामिल रिश्तेदार और परिजन रात में ही जिला अस्पताल पहुंच गये थे। मौके से चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। मामले में मर्ग कायम कर शनिवार सुबह संगीता का पोस्टमार्टम कराया गया है।
जन्मदिन पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उज्जैन, अग्निपथ। जन्मदिन की रात युवक ने कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद फांसी लगा ली। भाई उसे देखने पहुंचा तो फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच के लिये घटनास्थल का कमरा सील कर दिया गया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले हाकमसिंह पिता जगन्नाथ चौहान (32) ने शुक्रवार रात घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में फांसी लगा ली थी। भाई उसे रात में खाना खाने के लिये बुलाने पहुंचा तो हाकमसिंह फंदे पर लटका मिला। उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच के लिये कमरा सील कर दिया गया। रात में मर्ग कायम किया गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।
परिजनों ने बताया कि हाकमसिंह कपड़े की दुकान पर काम करता था, शुक्रवार को उसका जन्मदिन था, जिसके चलते वह दुकान नहीं गया था। उसने शराब का सेवन किया था। रात में भाई की पत्नी ने उसका जन्मदिन होने पर खाना बनाया था, उसे खाने के लिये बड़ा भाई बुलाने पहुंचा तो वह फंदे पर लटका मिला। उसकी शादी नहीं हुई थी।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। जांच के बाद ही फांसी लगाकर जान देने का कारण सामने आ पायेगा।