बीजेपी ने महेश परमार द्वारा टेली कॉलिंग में अनिल फिरोजिया का नाम का उपयोग करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के खिलाफ बीजेपी ने उज्जैन एसपी और जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महेश परमार के प्रचार के लिए किए जाने वाले फोन पर ट्रू कालिंग में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नाम दिखा रहा है। इस पर महेश परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की लोकप्रियता नही होने के कारण महेश परमार द्वारा कराई जा रही ट्रू कॉलर फोन पर उज्जैन आलोट की जनता फोन नही उठाती है तो उनके द्वारा 07314527615 ओर अन्य नम्बर से ट्रू कॉलर पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नाम का दुरूपयोग किया जा रहा है।
इस नंबर से जब मतदाता को फोन जा रहा है तो ट्रू कॉलर पर अनिल फिरोजिया का नाम डिस्प्ले जो रहा है। सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नाम का दुरूपयोग कर मिथ्या प्रचार करने को लेकर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 417, 419, 420 एवं सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 43, 66 ए, 66 सी में महेश परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उज्जैन एसपी और जिला निर्वाचन से की है। साथ ही तत्काल प्रभाव से कॉलिंग पर रोक लगाकर दण्डात्मक कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज कराई गयी है ।