लोक अदालत में कई मामले हुए निराकृत
पेटलावद, अग्निपथ। कोर्ट परिसर में शनिवार 11 मई को संपन्न हुई लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर श्री पाटीदार ने बताया की लोक अदालत में होने वाले समझौतों की वजह से दोनों पक्षों के विवाद खत्म हो जाते है और प्रकरण की वजह से न्यायालय में आने से निजात मिल जाता है तथा आर्थिक नुकसान से भी बचा जा सकता है और 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए कानून के बारे में भी बताया गया।
न्यायाधीश सोहनलाल भगोरा वरिष्ठ खंड पेटलावद , चिराग अरोरा , रुचि पटेरिया अरोरा कनिष्ठ खंड पेटलावद द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल देवड़ा , वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद पुरोहित , सचिव बलदेव सिंह राठौर , सहित अधिवक्ता कैलाश चौधरी , अविनाश उपाध्याय , अरुण शर्मा , विजेंद्र जादौन , नीलेशचंद्र सिंह कुशवाह , राहिल मंसूरी , रविराज पुरोहित , एलएन बैरागी , संजय राठौड़ , दुर्गेश पाटीदार , जितेंद्र जायसवाल , राजेश यादव , देवीसिंह बामनिया , ईश्वर परमार , कमलेश प्रजापति , मनोहर सिंह डोडिया , संजय भायल , साहिल मंसूरी , चिरायू मूणत , राजपाल सिंह डोड़ , चेतन राठौड़ , सुनीता जायसवाल , सादाब मंसूरी और न्यायालय के कर्मचारी हीरालाल मुनिया , गेंदालाल देवड़ा , तरुण बघेल , पवन पाटीदार , रमेश कटारा , शैतान बिलावल , विजय वसुनिया , रमाकांत सोनी , भरतलाल मुनिया , शैलेश हिहौर , इंद्रा चौहान , सुनील सिसोदिया तथा अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित हुए।
लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अविनाश उपाध्याय द्वारा किया गया।