सतना से आए पुलिसकर्मियों ने गार्डन में मचाया उत्पात

संचालक का आरोप पुलिसकर्मियों के रूम से निकली शराब की बोतलें

शाजापुर, अग्निपथ। 13 मई को लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान होना है। इसके लिए बाहरी पुलिस को भी यहां निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए तैनात किया गया है। जिसमें सतना का पुलिस बल भी मौजूद है। जिन्हें नगर के निजी गार्डन में ठहराया गया। जहां के संचालक ने इन पुलिसकर्मियों पर शराब खोरी और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

संचालक मो. फिरोज ने बताया कि गार्डन में सतना के फोर्स को ठहराया गया है। जिनके कमरे से शराब की बोतलें निकली है। इसके अलावा इन लोगों ने खाना भी बरबाद किया है। उन्होंने बताया कि यहां का जो स्टॉफ है उसके साथ इन लोगों ने बदतमीजी की। जब इन लोगों ने मुझे यह बात बताई तो मैं यहां पहुंचा और बात करने की कोशिश की तो इन लोगों ने मेरे साथ भी बदतमीजी की।

इसकी सूचना संचालक ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को दी ओर ये लोग भी जब यहां पहुंचे तो बताया जाता है कि अधिकारियों से भी इन लोगों ने ठीक से बात नहीं की।

किसी और को ठहरा दें, इन्हें यहां न रखे

संचालक ने बताया कि हमने इस बात की जानकारी एसपी साहब को भी दी ओैर निवेदन किया है कि आप किसी भी फोर्स को यहां ठहरा दें, लेकिन इन लोगों को यहां न रखा जाए। इस पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन कर्मचारियों को वहां से हटा दिया है।

इनका कहना

विवाद की जानकारी मिली थी। हमने उस गार्डन में जो लोग ठहरे हुए थे उन्हें वहां से हटा दिया गया है। – यशपालसिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक, शाजापुर

Next Post

बेटे के मोह में खतरे में पड़ी महिला की जान

Sat May 11 , 2024
प्रशासन के दावों की हकीकत कुछ और ही धार, अग्निपथ। पलायन और उससे उपजी स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या का एक ज्वलंत उदाहरण सामने आया है। सरदारपुर विकासखंड के ग्राम सुल्तानपुर के नीम फलिया की एक महिला ने बेटे की चाह में छह बेटियों को जन्म दे दिया। आमतौर पर गर्भवती […]