चुनाव के पहले रतलाम-झाबुआ मार्ग से शराब जब्त
रतलाम, अग्निपथ। चुनाव के पहले रतलाम-झाबुआ मार्ग स्थित ग्राम तितरी के समीप दिल्ली पासिंग कार से अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। लेकिन वाहन चालक शराब कहां से लेकर आया और किसी देने जा रहा था। इसकी जानकारी अभी तक नहीं जुटा पाई है।
मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम को रतलाम- झाबुआ मार्ग पर कार क्रमांक डीएल-3 सीएजेड- 5795 रोकी गई। चालक ने कार भगाने की कोशिश की। पीछा कर रोका। कार में तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में बीयर के टीन, देशी क्वार्टर मिले। कार जब्त कर चालक यशवंत बैरागी निवासी थावरिया बाजार को माणक चौक थाना लाया गया।
शनिवार रात में ही माणकचौक थाना प्रभारी से जब घटनाक्रम की जानकारी लेने की कोशिश की, उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जताई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना और ग्रामीणों द्वारा बनाए वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचा। तब जाकर देर रात माणक चौक थाना पुलिस ने आरोपी यशवंत बैरागी के खिलाफ केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार ने यह शराब पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है। कार से 196 क्वार्टर देशी प्लेन शराब किमती 13720 रुपए, 96 टीन बीयर के डिब्बे किमत 12480 रुपए कुल किमत 26200 रुपए व एक मारुति कार 3 लाख रुपए किमत की जब्त की। पुलिस ने 34(2) के तहत केस दर्ज किया। कार में अवैध शराब का वीडियो भी सामने आया है।
क्षेत्र के ढाबों पर बिक रही अवैध शराब
रतलाम जिले के आसपास बाहरी क्षेत्रों में बने ढाबों पर भी अवैध रूप से शराब मिल रही है। लेकिन पुलिस का कोई अंकुश नहीं है। 3 मई की रात रतलाम में ग्राम कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाबा) पर खाना खाने गए तीन दोस्तों पर जानलेवा हमला हुआ। विवाद भी ढाबे में शराब पीने के दौरान गिलास फूटने पर हुआ था। घटना में दो युवक गंभीर घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए परिवारजन रतलाम से बडौ़दा लेकर गए थे।