श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से की गई थी भोजन व्यवस्था, अंगुली दिखाकर मिला प्रवेश
उज्जैन, अग्निपथ। वोट डालकर आये मतदाताओं को सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी का मौका मिला। सोमवार को यहां पर बिना कूपन के सिर्फ अंगुली में मतदान का निशान दिखाकर ही प्रवेश दिया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की मंशानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सभी मतदाताओं से मतदान का निशान बताकर भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि निशुल्क अन्नक्षेत्र में मतदाताओ के लिए नि:शुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। यहां पर सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल मौके पर मौजूद थे और मतदान का निशान देखकर लोगों को भोजनशाला में प्रवेश दिया गया।
वोट डालने पुणे से उज्जैन आये
अग्निपथ को यहां भोजन करने आये श्रद्धालु विजय कुमार वरचे ने बताया कि वे मूल निवासी उज्जैन के हैं, अभी परिवार सहित पुणे में निवासरत हैं। वे सुबह पुणे से वोट डालने के लिए उज्जैन आए उन्होंने सबसे पहले वोट डाला उसके बाद उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये और श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण की।
मंदिर प्रबंध समिति की व्यवस्था से वह प्रसन्न थे। वे शाम को पुन: पुणे के लिए रवाना हो गए उनके परिवार के कुल 5 लोग आए थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 2004 से नि:शुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाता है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को नि:शुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी।