97 प्रतिशत से ज्यादा अंक से उत्तीर्ण छात्राओं के टॉपर रहने का राज..बिना ट्यूशन बने टॉपर

मोबाइल-टीवी से दूरी, शिक्षकों की सलाह और सेल्फ स्टॅडी पर फोकस

उज्जैन, अग्निपथ। सीबीएसई (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) क ी कक्षा 10वी और 12 वी के नतीजे सोमवार को दोपहर बाद घोषित हुए। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त जिले में करीब 34 विद्यालय है। इनमें 17 विद्यालय शहरी सीमा में है। शहर के अधिकांश विद्यालयों में दोनो ही परीक्षा के परिणाम बेहतर रहे है। विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। शहर के स्कूलों में पढ़ाई कर जिले में सर्वोच्च अंक पाने वाली दो छात्राओं ने बताई अपनी उपलब्धि की कहानी।

सबसे पहले बात उज्जैन के ग्रामीण इलाके दताना में वाली 10 वी कक्षा की छात्रा सोनम वर्मा कि जिन्हें 97.4 प्रतिशत मिला है। सोनम ने बताया कि उन्होंने कभी भी कोचिंग नहीं ली घर पर रहकर ही स्टडी की, मोबाइल से दूरी और स्कूल में पढ़ाई गई चीजों पर फोकस रखा, घर में टीवी भी नहीं देखती थी। मोबाइल सिर्फ स्टडी के लिए लिया। डेली जो टीचर ने गाइडेंस दिया उसका रिवीजन करती थी। जेईई की प्रिपरेशन कर रही हूं। डिस्ट्रिक्ट करने वाली चीजों से दूर रहे जैसे मोबाइल और टीवी से दूर रहकर अच्छी से पढ़ाई की जा सकती है।

सोनम के पिता किसान है और माता जिला पंचायत में सदस्य दोनों ने सोनम का पूरे समय सपोर्ट किया। सोनम के पिता बताते है कि सोनम शुरू से पढ़ाई में अच्छी रही ग्रामीण इलाके में रहने के बाद भी हमने कभी उसे नहीं रोका, दिन भर पढ़ाई करती है तो कई बार हमें से उसे कहना पडता है की थोड़ा घूम ले।

इसी तरह उज्जैन ऋषि नगर में रहने वाले शिक्षक राजेश शर्मा और गीता शर्मा की बेटी अदिति शर्मा को 12 वी में 97.2 प्रतिशतअंक मिले है। अदिति के 10वी में भी 98.2 प्रतिशत अंक थे और वो सिटी टॉपर रही थी। इस बार भी अदिति सिटी में टॉप पर ही हालांकि अभी भी लिस्ट नहीं बनी है।

अदिति का कहना है कि मैंने 11 से तैयारी शुरू कर दी थी मेरा मेन मोटिव 12 वी क्लियर करना नहीं था, मेरा मोटिव है नीट क्लियर करना और उसके लिए में तैयारी कर रही हु, मुझे फिजिक्स केमेस्ट्री बायो में बहुत इंट्रेस्ट है। इसलिए आप को किसी सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट होता है तो वो आपको टफ नहीं लगता है। अदिति ने बताया की कभी भी दिन भर लग कर पढ़ाई नहीं की, मम्मी बार बार बोलती थी की पढ़ाई कर ले तब मैं पढ़ाई करने बैठती थी, मोबाइल का भी उपयोग किया सोशल मीडिया में एक्टिव हूं।

उन्होंने कहा कि स्कूल में जो भी पढ़ाते है उसे अच्छे से समझो और घर आकर रिवीजन जरूर करो। एनसीईआरटी की बुक बहुत अच्छी है उससे कांसेप्ट क्लियर होंगे तो समझने आसानी होगी। माक्र्स का टारगेट कभी नहीं लिया, अपना बेस्ट दूं यही सोचा। आगे मुझे डॉक्टर बनाना है उसी की तैयारी कर रही हूं।

Next Post

भगवान चित्रगुप्त का पांच नदियों के जल से किया अभिषेक

Tue May 14 , 2024
प्रकट उत्सव पर किया मेधावी बच्चों का सम्मान उज्जैन, अग्निपथ। भगवान चित्रगुप्तजी का प्रकट उत्सव अंकपात क्षेत्र स्थित भगवान चित्रगुप्तजी के मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान चित्रगुप्त जी को पंचामृत एवं पांच नदियों के जल से स्नान एवं नए वस्त्र पहनाए गए। हवन पूजन कर भगवान को […]