राम मंदिर से निकला चल समारोह, शीतला माता मंदिर पर हुआ गांव गेर माता का पूजन

12 वर्ष बाद हुए पूजन में हामूखेड़ी के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी श्रध्दालु हुए शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। हामूखेड़ी में 14 मई को गांव गेर माता का पूजन हुआ। जिसमें सभी ग्राम वासियों द्वारा घर-घर मां शीतला माता जी का पूजन अर्चना कर माता रानी से सभी गांव वासियों, शहर वासियों, देशवासियों के सुख समृद्धि की खुशहाली की कामना की गई।

समाजसेवी इंजी. प्रकाशसिंह कीर ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार 12 वर्ष के बाद यह आयोजन हुआ। चल समारोह राम मंदिर से निकला जिसमें डीजे, बैंड बाजे आदि शामिल हुए। चल समारोह गांव के प्रमुख मार्गो से होता हुआ शीतला माता मंदिर पहुंचा जहां पर पूजन अर्चन किया गया।

हजारों महिलाएं सिर पर मिट्टी से बनी सिगड़ी धारण करके शामिल हुई। अमन चैन हर्षोल्लास के साथ गांव गैर माता पूजन हुआ। शीतला माता मंदिर पर पहुंचकर महिलाओं ने छापे लगाए। इस नगर पूजा में हामूखेड़ी के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से भी रहवासी शामिल हुए। शीतला माता मंदिर में पूजन के बाद चल समारोह में शामिल माता बहनों ने अपने घर जाकर पूजा अर्चन किया।

मंगलवार को भात पूजन से मंगलनाथ मंदिर समिति को 3 लाख से अधिक की आय

उज्जैन, अग्निपथ। श्री मंगलनाथ मंदिर पर भात पूजन के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। यहां पर मंगलवार को भात पूजन से मंदिर को तीन लाख रुपए से अधिक की आय हुई है।

मंगलवार को भगवान श्री मंगलनाथ के मंदिर पर दर्शनार्थियों/ श्रद्धालुओं के आगमन के साथ ही साथ भात पूजन एवं अन्य पूजन हेतु आने वाले यजमानों की भी काफी भीड़ रही। आने वाले सभी दर्शनार्थियों को कतार में लगवाया जाकर संपूर्ण स्टाफ की मदद से शीघ्र एवं सुगमतापूर्वक दर्शन करवाए ।

श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक केके पाठक द्वारा बताया गया कि मंदिर पर भात पूजन एवं अन्य पूजन हेतु आने वाले यजमानों को मंगलनाथ जी के मंदिर पर संपूर्ण विधान के साथ विद्वान पंडितो एवं आचार्य गणों के द्वारा पूजन संपन्न करवाई गई। इन पूजन की 1705 शासकीय रसीद काटी गई, जिससे मंदिर समिति को 3 लाख 50 हजार 50 रुपए की आय प्राप्त हुई हैं।

Next Post

कानीपुरा मार्ग पर पलटी उज्जैन से रवाना हुई यात्रियों से भरी बस

Tue May 14 , 2024
बाइक सवार को बचाने में हादसा, एक की मौत नौ घायल उज्जैन/ तराना, अग्निपथ। तराना के लिये उज्जैन से रवाना हुई यात्रियों से भरी बस कानीपुरा मार्ग पर बाइक सवार को बचाने में पलटी खा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बस में सवार 9 यात्री घायल […]